घर छोड़ विधायक के पिता व भतीजा फरार
भागलपुर: शराब की अवैध फैक्टरी मामले के आरोपित नाथनगर के जदयू विधायक अजय मंडल के पिता रामदास मंडल व उनके भतीजा रणजीत मंडल घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. उत्पाद विभाग की टीम लगातार दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों इस मामले के नामजद आरोपित हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के […]
भागलपुर: शराब की अवैध फैक्टरी मामले के आरोपित नाथनगर के जदयू विधायक अजय मंडल के पिता रामदास मंडल व उनके भतीजा रणजीत मंडल घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. उत्पाद विभाग की टीम लगातार दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों इस मामले के नामजद आरोपित हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही विधायक के पिता व भतीजा भूमिगत हो गये थे.
घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर दियारा में रामदास मंडल व उनका पौत्र रणजीत मंडल ( पिता स्वर्गीय अभय मंडल) के बासा पर शराब की अवैध फैक्टरी चल रहे थे, जिसे गुप्त सूचना के बाद पकड़ा गया. उधर घटनास्थल से जब्त ट्रैक्टर मालिक की पहचान हो गयी है. उत्पाद विभाग इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को आमापुर दियारा में छापेमारी कर बिहार की सबसे बड़ी शराब की अवैध फैक्टरी का उदभेदन किया था.
टीम ने यहां से तैयार देसी शराब 10 हजार पाउच, स्पीरिट 600 लीटर, बिना पैक देसी शराब 200 लीटर, पॉली फिल्म (शराब भरने का बरतन), ऑटोमेटिक पंचिंग मशीन (पैक करने के लिए), ऑटोमेटिक जेनरेटर, शराब रखने का टैंक, सिन्टैक्स टंकी (एक हजार लीटर), खाली प्लाटिक का ड्राम व ट्रैक्टर (बीआर 10 जी-8342) समेत शराब बनाने का कच्च माल, उसे पैक करने की मशीन और माल को बाजार तक पहुंचाने का सारा साजो सामान जब्त किया है. जब्त सामान की कीमत 15 लाख आंकी गयी है. दियारा में संगठित तरीके से यह फैक्टरी पिछले एक साल से चल रही थी.