छिनतई के अपराधी से लोडेड कट्टा बरामद, भेजा जेल
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर बिहपुर दुधैला निवासी रमण दास नामक दवा व्यवसायी से 3700 रुपया लूटने और मारपीट कर सिर फोड़ने वाले अपराधी जूनियर यादव को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड कट्टा और लूट का एक हजार रुपया बरामद किया था. […]
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर बिहपुर दुधैला निवासी रमण दास नामक दवा व्यवसायी से 3700 रुपया लूटने और मारपीट कर सिर फोड़ने वाले अपराधी जूनियर यादव को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड कट्टा और लूट का एक हजार रुपया बरामद किया था.
बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि दवा व्यवसायी से घटना होने के बाद वे पुलिस बल के साथ अपराधियों की तलाश कर रहे थे. तभी पोलिटेक्निक गेट के पास दो युवक खड़े दिखाई पड़े. पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी जूनियर यादव को पकड़ लिया जबकि, दूसरा अपराधी बीरू यादव भागने में सफल हो गया. पुलिस ने जूनियर यादव को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है और बीरू को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.