17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपहार पाकर खुश,प्रभात खबर को दिया धन्यवाद

उपहार पाने के बाद पाठकों ने मानसून सत्र के तहत एक वर्ष के लिए अखबार लेने की बुकिंग भी करायी. उपहार लेने के लिए पूरे शहर व शहर के आसपास के क्षेत्रों घोघा, सुलतानगंज, नाथनगर आदि से पाठक उपहार पाने के लिए प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. भागलपुर : प्रभात खबर के मानसून धमाका ऑफर के […]

उपहार पाने के बाद पाठकों ने मानसून सत्र के तहत एक वर्ष के लिए अखबार लेने की बुकिंग भी करायी. उपहार लेने के लिए पूरे शहर व शहर के आसपास के क्षेत्रों घोघा, सुलतानगंज, नाथनगर आदि से पाठक उपहार पाने के लिए प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे.

भागलपुर : प्रभात खबर के मानसून धमाका ऑफर के तहत शनिवार को आदमपुर स्थित प्रभात खबर कार्यालय परिसर में हजारों पाठकों ने उपहार लेने में उत्साह दिखाया. उपहार पाकर पाठकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. उपहार पाने के बाद पाठकों ने मानसून सत्र के तहत एक वर्ष के लिए अखबार लेने की बुकिंग भी करायी.
उपहार लेने के लिए पूरे शहर व शहर के आसपास के क्षेत्रों घोघा, सुलतानगंज, नाथनगर आदि से पाठक उपहार पाने के लिए प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे.
निर्धारित समय 10 बजे से पहले ही पाठकों की लंबी कतार इस बात को प्रदर्शित कर रही थी कि उपहार पाने का उत्साह कितना है. पहले दिन ही दिन भर उपहार पाने वाले पाठकों की लंबी कतार लगी रही. दिनभर पाठकों में गिफ्ट पाने का उत्साह दिखा. सभी पाठकों को बड़े गिफ्ट मोटर साइकिल, मोबाइल, बाइक, मिक्सर, सेंडविच मेकर, स्टील ड्रम सेट आदि अपने भाग्य में आने का इंतजार रहा. अधिकतर लोगों के भाग्य में बालटी, पेन सेट आदि उपहार आया. पाठकों को प्रेशर कूकर, नन स्टीक पैन, फ्लैट ग्रिडल, ग्लास सेट, बॉल सेट आदि भी उपहार के रूप में मिला.
इन्हें मिला चुनिंदा उपहार. भाग्यशाली उपहार पाने वालों में कुछ लोग ही शामिल हुए, लेकिन हर उपहार को पाकर पाठक खुश हुए. नाथनगर के हर्षित राज एवं सुरखीकल की अमीषा को कूलर, बरारी सब्जी मंडी की जया को मिक्सर ग्राडंडर, शाहकुंड के आशुतोष को मोबाइल सेट तो भवनाथपुर के साकेत बिहारी को वाटर प्यूरीफायर मिला.
पाठकों का कहना था कि उपहार तो बस प्रोत्साहन मात्र है. मूल उद्देश्य जन सरोकार संबंधी खबर, शिक्षा, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक आदि खबरों से लोगों को अवगत कराना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें