अर्श का केबिन बंद तो ओपीडी से डाक्टर गायब
आरडीडी ने किया सदर अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण भागलपुर : एक तो चिकित्सक का टोटा, दूजे जो है तो वे भी अपनी सेवाएं नहीं देना चाहते हैं. ये लोग किस हद तक अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार हैं, ये शनिवार को आरएडी (रीजनल एडिशनल डायरेक्टर) भागलपुर प्रमंडल डॉ ओमप्रकाश प्रसाद ने सदर अस्पताल की […]
आरडीडी ने किया सदर अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण
भागलपुर : एक तो चिकित्सक का टोटा, दूजे जो है तो वे भी अपनी सेवाएं नहीं देना चाहते हैं. ये लोग किस हद तक अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार हैं, ये शनिवार को आरएडी (रीजनल एडिशनल डायरेक्टर) भागलपुर प्रमंडल डॉ ओमप्रकाश प्रसाद ने सदर अस्पताल की ओपीडी के निरीक्षण में पाया. सुबह करीब पौने दस बजे आरएडी डॉ प्रसाद सदर अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां उन्होंने पाया कि अर्श का केबिन बंद है.
इसी के पास ही स्त्री रोग के ओपीडी का रूम था. यहां पर मरीजोें की लाइन लगी थी लेकिन कुरसी से चिकित्सक गायब थीं. गुस्साये आरएडी डॉ प्रसाद ने अटेंडेंट से रजिस्टर मंगाया और गायब चिकित्सक डॉ सुशीला चौधरी काे अब्सेंट कर दिया. इस बाबत डॉ प्रसाद ने कहा कि गायब महिला चिकित्सक से शो कॉज मांगा गया है.
इस बाबत सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने कहा कि ड्यूटी से गायब रहीं महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होगी. लापरवाह कोई भी हो बख्शा नहीं जायेगा.