भागलपुर : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो गाड़ी पर उत्पाद वाले छापा मारने आये थे. उत्पाद टीम की पुलिस एक महिला कारोबारी के घर में घुस कर शराब भट्टी तोड़ रही थी. तभी कुछ लोगों ने आस पास की महिलाओं और बच्चों को मारने व ईंट पत्थर चलाने के लिए उकसा दिया. इसके बाद लगभग तीन सौ लोगों ने ईंट पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. ईंट पत्थर बरसते देख पुलिस जान बचा कर बाहर भागी और मोरचा संभाला.
हालांकि पुलिस ने लोगों की भारी भीड़ व सामने महिलाओं व बच्चों को देख गोली नहीं चलायी. लगभग एक घंटे तक रणक्षेत्र की स्थिति बनी रही. बाद में लोगों के शांत होने पर टीम घायल दोनों सब इंस्पेक्टर व सैप जवान के साथ वापस लौट गये. उत्पाद पुलिस ने बताया कि छापेमारी टीम ने पासीटोला से इतना कुछ होने के बावजूद एक सौ किलोग्राम जावा महुआ और दस लीटर महुआ शराब बरामद किया है.