profilePicture

सीएम ने मामलों काे लेकर मांगी स्टेटस रिपोर्ट

चालू होंगे बंद पड़े स्पन मिल, कवायद शुरूप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 6:05 AM

चालू होंगे बंद पड़े स्पन मिल, कवायद शुरू

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासन से बुनकर से जुड़े तमाम मामलों पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. प्रशासनिक स्तर पर देर रात कुछ रिपोर्ट सीएम के सामने पेश किये गये.
वहीं शनिवार को सीएम के पटना जाने के बाद डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी विवेक कुमार की टीम ने बुनकर से जुड़े विभिन्न जगह का दौरा किया. इसमें वहां की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली गयी. उम्मीद जतायी जा रही कि जल्द ही कोई बड़ी घोषणा हो सकती है. सिल्क सिटी की पहचान वापस हो सकती है.
चालू होंगे बंद…
पेश की गयी रेशम संस्थान की रिपोर्ट
सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर डीएम आदेश तितरमारे ने नाथनगर के रेशम संस्थान की रिपोर्ट दी. शुक्रवार रात 10 बजे सीएम ने रेशम संस्थान परिसर में चल रहे विभिन्न गतिविधि की जानकारी ली. सात एकड़ में फैले रेशम संस्थान में उद्योग विभाग के दफ्तर के अलावा रेशम महाविद्यालय भी है. यहां पर करीब 15 प्लॉट, एक पोखर, बगीचा भी है.
अलीगंज स्थित भागलपुर को-ऑपरेटिव स्पीनिंग मिल की हुई पैमाइश
सीएम के निर्देश पर बंद पड़े भागलपुर को-ऑपरेटिव स्पीनिंग मिल की पैमाइश हुई. करीब 23 एकड़ में फैले मिल परिसर में क्वार्टर भी हैं. जहां पुराने कर्मी रहते हैं.
डीएम व एसएसपी ने किये दौरे
डीएम आदेश तितरमारे और एसएसपी विवेक कुमार ने पॉलीटेक्निक संस्थान के किराये के मकान में चल रहे हस्तकरघा मंत्रालय का दफ्तर देखा. वहां पर कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की. इस दौरान बताया गया कि भारत सरकार ने जिला प्रशासन को बजट दे रखी है. बुनकर सेवा केंद्र के उप निदेशक हीरालाल दास से डीएम और एसएसपी ने ब्योरा लिया.
इसके बाद दोनों पदाधिकारी जीरोमाइल स्थित बहादुरपुर स्थित स्पन सिल्क मिल के बंद फैक्टरी को देखा. इस दौरान एडीएम हरिशंकर प्रसाद और सबौर अंचलाधिकारी भी साथ थे. पदाधिकारियों को बताया गया कि 1995 से मिल बंद है. पदाधिकारियों ने बिल्डिंग की स्थिति देखी.
सिल्क सिटी के शान का हाल
बहादुरपुर स्थित स्पन सिल्क मिल: यह मिल 25 वर्ष पहले बंद हो गया था. तभी कच्चे माल और कोकुन की तंगी और सरकार के उदासीन रवैये का खामियाजा 300 से अधिक कर्मी सड़क पर आ गये.
अलीगंज स्थित भागलपुर कोऑपरेटिव स्पीनिंग मिल: यह मिल 10 वर्ष पहले विभिन्न कारण से बंद हो गया था और इसके सैकड़ो कर्मी सड़क पर आ गये. अभी वहां काम करने वाले लोगों में से कुछ क्वार्टर पर रहते हैं.
रेशम वस्त्र संस्थान: यहां पर रेशम महाविद्यालय के अलावा उद्योग विभाग का कार्यालय चलता है.
बुनकर सेवा केंद्र: भारत सरकार का हस्तकरघा मंत्रालय का विभाग पॉलीटेक्निक कॉलेज के किराये के भवन में चल रहा है. इसमें हस्तकरघा बुनकर को रंगाई आदि के काम का प्रशिक्षण दिया जाता है.
टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन की तलाश
भारत सरकार ने करीब एक हेक्टेयर में टेक्सटाइल पार्क की घोषणा की है. इसमें भी कहलगांव के बजाय शहर में बंद पड़े दोनों स्पन मिल को लेकर चर्चा चल रही है. पिछले दिनों डीएम ने भी बुनकर मामले को लेकर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक सहित हस्तकरघा व टेक्सटाइल के उपनिदेशक के साथ बैठक कर तमाम चीजों की जानकारी ली थी.

Next Article

Exit mobile version