सुस्त थानेदार को लगायी फटकार
भागलपुर: सिटी एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सभी डीएसपी , इंस्पेक्टर व थानेदारों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान सुस्त थानेदारों को केस निष्पादन का टारगेट पूरा नहीं करने के कारण फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा. हर हाल में लक्ष्य पूरा करें. उन्होंने मैट्रिक […]
भागलपुर: सिटी एसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में सभी डीएसपी , इंस्पेक्टर व थानेदारों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की. इस दौरान सुस्त थानेदारों को केस निष्पादन का टारगेट पूरा नहीं करने के कारण फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा. हर हाल में लक्ष्य पूरा करें. उन्होंने मैट्रिक परीक्षा, पंचायत चुनाव और एक अप्रैल से लागू होनेवाली शराब बंदी के मद्देनजर विधि व्यवस्था चुस्त रखने का निर्देश दिया.
सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र की पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर वांछित लोगों पर 107 की कार्रवाई करें. पंचायतों में चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी के बारे जानकारी जुटायें और उनके बीच किसी तरह की होने वाले संभावित टकराव का पता लगायें. शराब बंदी को सफल बनाने के लिए अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसें.
स्पेशल ड्राइव में अधिक से अधिक वारंटी व आरोपितों को पकड़ें. रोजाना छापेमारी अभियान चला कर अपराधियाें को पकड़ने का प्रयास करें. सिटी एसपी ने क्राइम कंट्रोल की दृष्टिकोण से सभी थानेदारों को 10 सालों के कांडों के आंकड़े निकाल कर रखने का निर्देश दिया, ताकि सभी उसकी समीक्षा कर सके. क्राइम मीटिंग में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तार, विधि व्यवस्था डीएसपी सहित सभी इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.