अधिकारी बन पुलिस से करता था ठगी, धराया

भागलपुर : मुंबई क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार की शाम भागलपुर पुलिस के सहयोग से एक बड़े साइबर अपराधी को छोटी खंजरपुर ओपी के पास धर दबोचा. साइबर अपराधी आलोक मंडल उर्फ आलोक वर्मा उर्फ लक्की मुंगेर ईस्ट कॉलोनी नया रामनगर का रहनेवाला है. वह सीनियर एसएसपी व डीएसपी बन कर दिल्ली, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 8:55 AM
भागलपुर : मुंबई क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम ने मंगलवार की शाम भागलपुर पुलिस के सहयोग से एक बड़े साइबर अपराधी को छोटी खंजरपुर ओपी के पास धर दबोचा. साइबर अपराधी आलोक मंडल उर्फ आलोक वर्मा उर्फ लक्की मुंगेर ईस्ट कॉलोनी नया रामनगर का रहनेवाला है.

वह सीनियर एसएसपी व डीएसपी बन कर दिल्ली, महाराष्ट्र, गुड़गांव, राजस्थान, हरियाणा, बिहार व झारखंड आदि कई राज्यों में पुलिस से रिचार्ज करने के नाम पर ठगी करता था. टीम में शामिल मुंबई क्राइम बांच के इंस्पेक्टर अविनाश कोठीकर, हृदय मिश्रा, प्रमोद शिरके, प्रताप कांगड़े व प्रकाश पास्टे ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की. बुधवार को भागलपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मुंबई जायेगी.

Next Article

Exit mobile version