घूस लेते आयकर के दो अधिकारी पकड़ाये
भागलपुर : पटना से आयी केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबीआइ) की टीम ने बुधवार को इनकम टैक्स के दो अफसरों के घरों पर छापेमारी कर उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में सीबीआइ ने सबसे पहले शीतला स्थान चौक (मिरजान हाट) स्थित टैक्स सहायक मंटू कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे […]
भागलपुर : पटना से आयी केंद्रीय अन्वेषण ब्यरो (सीबीआइ) की टीम ने बुधवार को इनकम टैक्स के दो अफसरों के घरों पर छापेमारी कर उन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामले में सीबीआइ ने सबसे पहले शीतला स्थान चौक (मिरजान हाट) स्थित टैक्स सहायक मंटू कुमार को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
इसके बाद टीम टैक्स सहायक मंटू कुमार को साथ लेकर सुरखीकल स्थित इनकम टैक्स अधिकारी आदित्य चौधरी के घर पर टीम गयी और वहां रिश्वत की रकम लेते उन्हें भी गिरफ्तार किया. सीबीआइ ने दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ के लिए पटना ले गयी.
दर्ज कराया गया था एफआइआर
सीबीआइ के पटना जोन के एसपी रोहित कपूर ने बताया कि सीबीआइ इंस्पेक्टर Â बाकी पेज 15 पर
घूस लेते आयकर…
नीतेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी हुई है. इसमें रिश्वत के मामले में वार्ड-1(3) जोन के इनकम टैक्स पदाधिकारी आदित्य चौधरी और टैक्स सहायक मंटू कुमार को गिरफ्तार किया है. शंकर गैस एजेंसी संचालक शंकर प्रसाद साह की शिकायत पर आठ मार्च को दोनों इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग करने का एफआइआर दर्ज किया गया था. इसके बाद टीम का गठन कर कार्रवाई हुई.
यह था मामला
सीबीआइ के दर्ज एफआइआर में शंकर प्रसाद साह ने बताया कि वर्ष 2013-14 का टैक्स मूल्यांकन लंबित था. इसे लेकर स्थानीय इनकम टैक्स दफ्तर से 14 सितंबर 2015 को स्क्रूटनी का नोटिस आया था. नोटिस को लेकर शंकर प्रसाद साह ने करीब 200 पन्नों का जवाब विभाग को भेजा. मगर वार्ड-1(3) जोन के इनकम टैक्स पदाधिकारी आदित्य चौधरी और टैक्स सहायक मंटू कुमार टैक्स मूल्यांकन मामला का निबटारा नहीं कर रहे थे. इसे लेकर उन्होंने कई महीने तक विभाग का चक्कर भी काटा. इस दौरान टैक्स सहायक मंटू कुमार ने शंकर प्रसाद साह से रिश्वत की मांग की. इस तरह रिश्वत लेन-देन की रकम 40 हजार रुपये तय हुई. इसके बाद शंकर प्रसाद साह ने सीबीआइ पटना में मामला दर्ज कराया.
ऐसे हुई कार्रवाई
सीबीआइ इंस्पेक्टर नीतेश कुमार के नेतृत्व में टीम सुबह छह बजे भागलपुर में आ गयी. उन्होंने शिकायतकर्ता शंकर प्रसाद साह के साथ कार्रवाई की योजना तैयार की. इसके बाद शंकर प्रसाद साह को केमिकल लगा रुपयों का बंडल दिया गया. टीम के सदस्य सुबह करीब 8.55 बजे शीतला स्थान चौक (मिरजान हाट) स्थित टैक्स सहायक मंटू कुमार के आवास पर पहुंचे. शंकर प्रसाद साह ने मंटू कुमार को जैसे ही रिश्वत की रकम दी, वैसे ही सीबीआइ की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद टीम के कहने पर मंटू कुमार ने इनकम टैक्स अधिकारी आदित्य चौधरी को फोन किया. इसमें रिश्वत की रकम मिलने और उसे देने को लेकर मंटू कुमार और आदित्य चौधरी के बीच बातचीत हुई. बातचीत के बाद आदित्य चौधरी ने सुरखीकल स्थित अपने आवास पर मंटू कुमार को बुलाया. इसके बाद टीम के साथ मंटू कुमार आदित्य चौधरी के घर पहुंच गये. वहां रिश्वत की रकम मंटू कुमार ने आदित्य चौधरी को दे दी. इसके बाद टीम ने उन्हें भी रंगे हाथों पकड़ लिया गया.