मिनीगन फैक्टरी चलानेवाले के पुत्र समर्थकों ने एसएसपी आवास पर किया हंगामा
Advertisement
एसएसपी आवास पर हंगामा हंगामाकरनेवालों पर होगा केस
मिनीगन फैक्टरी चलानेवाले के पुत्र समर्थकों ने एसएसपी आवास पर किया हंगामा भागलपुर : सबौर बंशीटीकर गांव में पकड़े गये मिनीगन फैक्टरी संचालकों के लगभग 40- 50 समर्थकों ने गुरुवार की रात्रि एसएसपी आवास पर पहुंच कर हंगामा किया. ये लोग संचालक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इनका कहना था कि इस मामले […]
भागलपुर : सबौर बंशीटीकर गांव में पकड़े गये मिनीगन फैक्टरी संचालकों के लगभग 40- 50 समर्थकों ने गुरुवार की रात्रि एसएसपी आवास पर पहुंच कर हंगामा किया. ये लोग संचालक की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इनका कहना था कि इस मामले में पकड़े गये मो अली इमाम भले ही मिनीगन फैक्टरी का संचालन करता है, लेकिन इस मामले में पकड़े गये उसके पुत्र मो तबरेज इसमें शामिल नहीं है, इसलिए उसे छोड़ा जाय.
हंगामा करने वाले लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आवास के पास धरना दिया. एसएसपी आवास पर मिनीगन फैक्टरी संचालक के महिला पुरुष समर्थकों ने लगभग एक घंटे तक हो हंगामा किया. हालांकि मौके पर सिटी डीएसपी व कई थानों की पुलिस ने समर्थकों को किसी तरह वापस भेजा. वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि आवास पर सबौर बंशीटीकर से मिनीगन फैक्टरी संचालक के समर्थक गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. इनका कहना था कि पिता को भले ही जेल भेज दिया जाय, लेकिन पुत्र को छोड़ना होगा.
उन्होंने बताया कि पुत्र इस मामले में किस हद तक शामिल है. यह जांच का विषय है. हंगामा करने वालों की पुलिस ने वीडीयोग्राफी की है. सभी हंगामा करने वालों को चिन्हित कर उन पर सरकारी काम में बाधा डालने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और गिरफ्तारी भी होगी. कहा ये लोग नहीं जानते हैं कि मिनिगन फैक्टरी से बने अवैध हथियार से किसी का घर उजड़ रहा है. समाज में शांति व्यवस्था भंग हो रही है. पुलिस प्रशासन किसी भी कीमत पर अपराधियों और उनको संरक्षण देने वाले को नहीं बख्शेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement