10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता.बन्नी खां की निशानदेही पर पुलिस ने सबौर में की छापेमारी

वंशीटीकर में पकड़ी मिनीगन फैक्टरी डॉ मो अली ईमाम होमियोपैथिक डॉक्टरी की आड़ में चलाता था मिनीगन फैक्टरी भागलपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण में बुधवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने जाल बिछा कर ईशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा निवासी कुख्यात मो शाहरूख उर्फ बन्नी खां उर्फ बजरंगी भाईजान को लोडेड देशी कट‍्टा के साथ […]

वंशीटीकर में पकड़ी मिनीगन फैक्टरी

डॉ मो अली ईमाम होमियोपैथिक डॉक्टरी की आड़ में चलाता था मिनीगन फैक्टरी
भागलपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण में बुधवार को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने जाल बिछा कर ईशाकचक थाना क्षेत्र के बरहपुरा निवासी कुख्यात मो शाहरूख उर्फ बन्नी खां उर्फ बजरंगी भाईजान को लोडेड देशी कट‍्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
भागलपुर : एसएसपी विवेक कुमार ने गुरुवार की शाम प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि लोदीपुर थाने में पिछले साल नबंवर माह के डकैती व आर्म्स एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त ईशाकचक थाना क्षेत्र बरहपुरा निवासी मो शाहरूख उर्फ बन्नी खां उर्फ बजरंगी भाईजान और ईशाकचक इस्लामनगर निवासी मो शाहबाज आलम उर्फ गुड‍्डू को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस को बन्नी खां की तलाश थी. पुलिस टीम ने बन्नी की निशानदेही पर सबौर बंशीटीकर गांव में मिनीगन फैक्टरी का भी उद‍्भेदन किया है. टीम ने मौके से होमियोपैथिक की डॉक्टरी की आड़ में मिनीगन फैक्टरी चलाने वाले डॉ मो अली ईमाम और उसके बेटे मो तबरेज को भारी मात्रा में हथियार बनाने की सामग्री व एक अर्द्धनिर्मित देसी कट‍्टा के साथ गिरफ्तार किया है.
मुंगेर से कारीगर बुला कर बनवाते थे हथियार: एसएसपी ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि मो अली ईमाम व उसके बेटे अपने घर में मुंगेर से कारीगर बुलाकर हथियार बनवाते थे और सप्लाई करते थे. पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी मात्रा में आर्डर मिलने की भी बात सामने आयी है. ये लोग हथियार बनवाने के साथ हथियार रिपेरिंग का भी काम करते थे. रूम के अंदर काम होता था और जमीन के अंदर निर्मित- अर्द्धनिर्मित हथियार व निर्माण सामग्री छुपा कर रखते थे. पुलिस ने फैक्टरी से हथियार बनाने की समाग्री व एक अर्द्धनिर्मित देशी कट‍्टा बरामद किया है.
पुलिस टीम में थे शामिल
बन्नी खां की गिरफ्तारी के लिए सिटी डीएसपी शहरअखतर के नेतृत्व में बनी टीम में लोदीपुर इंस्पेक्टर भाई भरत कुमार, ईशाकचक इंस्पेक्टर केएस आजाद, लोदीपुर थाने के पुलिस आरक्षी निरीक्षक बालमुकुंद गेास्वामी, इशाकचक थाने के धनश्याम तिवारी एवं थाने के सशस्त्र बल शामिल थे. वहीं मिनीगन फैक्टरी के उद‍्भेदन में सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष लोदीपुर भाई भरत कुमार, केएस आजाद ईशाकचक, थानाध्यक्ष तिलकामांझी रोहित कुमार, सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी एवं इन सभी थानों के सशस्त्र बल शामिल थे.
बन्नी का अापराधिक इतिहास
बन्नी खां पर ईशाचक थाने में पैसे के लेन देन को लेकर मारपीट करने, जमीन जबरन लिखवाने, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. वहीं तिलकामांझी थाने में डकैती व लूट का मामला दर्ज है.
डीटीओ बन कर बालू ट्रैक्टर से करता था उगाही: बन्नी खां इंगलिश आनर्स का स्टूडेंट था. वह कमर में पिस्तौल रखता था. वह डीटीओ बन कर बालू ट्रैक्टर से पैसा वसूली करता था. उसके खौफ से पूरे बरहपुरा मोहल्ले में लोग दहशत में रहते थे. यही कारण था कि बुधवार की शाम पुलिस टीम ने बन्नी के घर पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. सूत्रों की माने तो बन्नी के परिवार की औरतों ने हांडी बरतन लेकर पुलिस को धमकाने की कोशिश की थी. बावजूद पुलिस ने बन्नी के घर से तीन बाइक व अन्य सामान बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें