बरारी में बनेगा आधुनिक विद्युत शवदाह गृह

भागलपुर : केंद्र सरकार की नमांमि गंगे योजना के तहत बरारी श्मशान घाट के किनारे आधुनिक विद्युत शवदाह गृह बनाया जायेगा. इस शवदाह गृह में आधुनिक मशीन भी लगायी जायेगी. शवदाह गृह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें शवदाह गृह से निकले अवशेष को गंगा में नहीं गिराया जायेगा. बल्कि उसे मशीन से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:13 AM

भागलपुर : केंद्र सरकार की नमांमि गंगे योजना के तहत बरारी श्मशान घाट के किनारे आधुनिक विद्युत शवदाह गृह बनाया जायेगा. इस शवदाह गृह में आधुनिक मशीन भी लगायी जायेगी. शवदाह गृह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें शवदाह गृह से निकले अवशेष को गंगा में नहीं गिराया जायेगा. बल्कि उसे मशीन से ही नष्ट कर दिया जायेगा. शवदाह गृह बनने से गरमी, बारिश और ठंड में शव जलानेवाले लोगों को राहत मिलेगी. शवदाह गृह का कार्य जल्द से जल्द हो इसके लिए निगम पूरी तरह तैयार है. बस केंद्र से इस योजना की राशि आने की देर है.

पुराना शवदाह गृह है बंद : बरारी श्मशान के घाट के पास पहले से बना शवदाह गृह बंद पड़ा हुआ है. कई साल पहले बाढ़ आने से विद्युत शवदाह की दोनों चिमनी गंगा में विलीन हो गयी थी. उसके बाद मिट्टी के तेजी से कटाव होने के कारण शव दाह गृह पीछे का कुछ भाग गंगा में विलीन हो गया था. तब से शवगृह बंद है.

Next Article

Exit mobile version