हत्या की गयी महिला की नहीं हुई शिनाख्त, जांच जारी

गोराडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी गांव के समीप गुठलिया बहियार में महिला की हत्या के 48 घंटा बीत जाने पर भी पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पायी है. पुलिस ने बुधवार को शव के पोस्टमार्टम कराने के पश्चात इसके खुलासे के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:19 AM

गोराडीह : थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़हरी गांव के समीप गुठलिया बहियार में महिला की हत्या के 48 घंटा बीत जाने पर भी पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पायी है. पुलिस ने बुधवार को शव के पोस्टमार्टम कराने के पश्चात इसके खुलासे के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस को असफलता ही हाथ ही लगी है.

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था या नही. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस की कार्रवाई का सबसे बड़ा आधार हो सकता है. क्योंकि अभी तक जिस प्रकार से पुलिस महिला की पहचान करने में असफल रही है उससे आगे की कार्रवाई में बाधा हो सकती है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि महिला के जिस महादलित परिवार से होने की चर्चा की जा रही है वह वास्तव में है या नहीं. अगर मृत महिला वाकई में कोई और है तो जिस पर संदेह किया जा रहा है वह किस स्थिति में और कहां है. पुलिस अगर उक्त महिला को सामने लाने में सफल हो जाती है,

तो इस रहस्य से भी परदा उठ सकता है. संदेह की स्थिति में पुलिस ने बुधवार को जांच की थी, लेकिन उसके परिजनों ने बताया कि वह महिला अभी दिल्ली में है. इस संबंध में गांव में भी चर्चा हो रही है, लेकिन पुलिस के सामने कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. लोग इस मामले से अपना पल्ला झाड़ने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं. गुरुवार को भी कुछ लोग महिला की शिनाख्त के लिए गोराडीह थाना पहुंचे थे, लेकिन किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की. शव की पहचान नहीं होने की स्थिति में थाना के पुलिस पदाधिकारी के ही बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष विजयचंद्र शर्मा ने बताया कि घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version