नामांकन प्रारंभ, 220 ने दाखिल किया परचा

पीरपैंती : प्रखंड में ग्राम पंचायत व कचहरी चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले दिन शांतिपूर्ण नामांकन कार्य प्रारंभ हुआ. विभिन्न पदों के लिए कुल 220 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, जिसमें 109 महिलाएं शामिल थी. पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुद्धूचक, ईशीपुर व एकचारी थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:14 AM

पीरपैंती : प्रखंड में ग्राम पंचायत व कचहरी चुनाव के लिए शुक्रवार को पहले दिन शांतिपूर्ण नामांकन कार्य प्रारंभ हुआ. विभिन्न पदों के लिए कुल 220 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया, जिसमें 109 महिलाएं शामिल थी. पीरपैंती थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बुद्धूचक, ईशीपुर व एकचारी थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शांति व्यवस्था के लिए मौजूद थे. प्रत्याशियों के पीछे समर्थक जुलूस बनाकर प्रखंड मुख्यालय के गेट तक आये, लेकिन मात्र प्रत्याशी व उनके प्रस्तावक समर्थक को ही भीतर जाने की अनुमति दी गयी.

मुखिया पद के लिए बीडीओ कक्ष में बीएओ अनिल कुमार सिंह ने 17 (7 महिला) अभ्यर्थियों ने सरपंच पद लिए, बीस सूत्री कार्यालय में पंचायत समिति पद के लिए 27 (13 महिला) अभ्यर्थियों ने शिवराज मल्लिक की देखरेख में, वार्ड पद के लिए सिल्क प्रशिक्षण केंद्र में बीसीओ चंदन कुमार व चंद्रशेखर कुमार कर देखरेख में 110 (57 महिला) अभ्यर्थियों ने वार्ड पद के लिए और मनरेगा भवन में कनीय अभियंता अजय कुमार के नेतृत्व में 19 (9 महिला) अभ्यर्थियों ने पंच पद के लिए परचा भरा. माेहनपुर मधुबन पंचायत के मुखिया मोहन प्रसाद मंडल की पत्नी पूनम ने पहला परचा भरा.

महेश राम पंचायत की सरपंच मुमताज फातमा ने महेश राम उत्तरी व दक्षिणी दोनों क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन भरा. मुखिया पद के लिए महेश राम पंचायत से कलावती देवी के साथ राखी नामांकन करने पहुंची. हरिणकोल पंचायत से संदीप रंजन सुनील, बाखरपुर पश्चिम से मुखिया पद के लिए राम अवधेश,

रिफातपुर सिमानपुर रानी देवी, सहारा बॉबी, जयंती देवी ने परचा भरा.पंसस मनोहर मंडल की पत्नी ऋतु कुमारी ने, प्यालापुर पंचायत समिति पद के लिए कृष्णा देवी, मुखिया पद के लिए श्रीमतपुर हुजूरनगर पंचायत से सुधीर निषाद आदि प्रत्याशी काफी तामझाम के साथ नामांकन करने पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version