बजरंगी भाईजान के नाम से खोल रखा था फेसबुक एकाउंट

कोर्ट में कई सफेदपोशों ने बन्नी मियां से की मुलाकात भागलपुर : शहरी क्षेत्र के इशाकचक, तिलकामांझी, मोजाहिदपुर, लोदीपुर, सबौर आदि थाना क्षेत्र में अपराधिक हुकूमत चलानेवाले बरहपुरा निवासी मो शाहरूख उर्फ बन्नी खां उर्फ बजरंगी भाईजान को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया. उसके साथ पकड़े गये इसलामनगर निवासी मो शाहबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:17 AM

कोर्ट में कई सफेदपोशों ने बन्नी मियां से की मुलाकात

भागलपुर : शहरी क्षेत्र के इशाकचक, तिलकामांझी, मोजाहिदपुर, लोदीपुर, सबौर आदि थाना क्षेत्र में अपराधिक हुकूमत चलानेवाले बरहपुरा निवासी मो शाहरूख उर्फ बन्नी खां उर्फ बजरंगी भाईजान को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया गया. उसके साथ पकड़े गये इसलामनगर निवासी मो शाहबाज आलम उर्फ गुड‍्डू को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत से जेल भेज दिया है. दोनों के खिलाफ इशाकचक इंस्पेक्टर कृपा शंकर आजाद ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस बन्नी खां को रिमांड कर उससे और अधिक पूछताछ करेगी. अब तक के पूछताछ में बन्नी ने अपने गिरोह में शामिल 11 अपराधियों का नाम बताया है. पुलिस ने पूरे गिरोह को पकड़ने के लिए अपना जाल फैला दिया है. कोर्ट मिलने आये थे कई वकील व सफेदपोश :

पुलिस बन्नी खां व शाहबाज आलम को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कोर्ट में पेश करने लायी थी. कोर्ट गेट पर बन्नी से मिलने कई वकील व सफेदपोश पहुंचे थे. माना जा रहा है कि आज भी बन्नी को शहर में काफी लोगों का संरक्षण प्राप्त है. बन्नी खां गिरोह से शहरी के नाथनगर से सबौर तक आतंक था. इस इलाके में बन्नी जमीन प्लाॅटर से रंगदारी के रूप में हिस्सा भी वसूलता था.

Next Article

Exit mobile version