खाद्य निगम के जिला प्रबंधक गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों ट्रांसपोर्टरों के मैनेजरों को भी पकड़ा भागलपुर : सरकारी राशन की कालाबाजारी मामले में पुलिस ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अनिल कुमार और उसके दफ्तर के डाटा ऑपरेटर मो अफरोज को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने ट्रांसपोर्टर सुबोध कुमार गुप्ता के दो मैनेजर कुन्दन सिंह और आलोक तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 4:21 AM

पुलिस ने दोनों ट्रांसपोर्टरों के मैनेजरों को भी पकड़ा

भागलपुर : सरकारी राशन की कालाबाजारी मामले में पुलिस ने राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अनिल कुमार और उसके दफ्तर के डाटा ऑपरेटर मो अफरोज को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने ट्रांसपोर्टर सुबोध कुमार गुप्ता के दो मैनेजर कुन्दन सिंह और आलोक तथा रमन कुमार सिंह के मैनेजर कन्हैया उर्फ नरेेंद्र नायक को पकड़ा है. पुलिस सभी आरोपित से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस मामले को लेकर पूछताछ के लिए दोबारा पटना जायेगी.
याद रहे कि जिला प्रशासन की तरफ से सरकारी राशन की कालाबाजारी मामले में सात अलग-अलग एफआइआर दर्ज किया है. इन अलग-अलग मामले में राइस मिलर, ट्रक चालकों के अलावा सरकारी पदाधिकारियों की संलिप्त होने का भी आरोप लगाया था. एसएसपी ने कालाबाजारी मामले में सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही है. इसमें टीम के सदस्य पटना में राज्य खाद्य निगम के मुख्यालय भी गये थे. इससे पहले टीम स्थानीय राज्य खाद्य निगम के दफ्तर भी गये थे और वहां से कई रिकाॅर्ड को जांच के लिए जब्त किया था.
सिटी एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जीरोमाइल थाना कांड संख्या-11/2016 में हो रही कालाबाजारी की जांच में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक अनिल कुमार और उसके दफ्तर के डाटा ऑपरेटर अफरोज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राज्य खाद्य निगम के दफ्तर से कागजात भी लिये हैं, जिसकी भी पड़ताल की जायेगी. इसके साथ ट्रांसपोर्टर सुबोध कुमार गुप्ता के दो जिम्मेवार मैनेजर कुंदन सिंह और आलोक को भी पकड़ा है. वहीं अन्य ट्रांसपोर्टर रमन कुमार सिंह के मैनेजर कन्हैया को भी पूछताछ के लिए गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने कहा कि अनाज की कालाबाजारी के पूरे रैकेट को उक्त आरोपित से पूछताछ करके खुलासा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version