मैट्रिक परीक्षा में चार परीक्षार्थी बेहोश
नवगछिया : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को गणित की परीक्षा से नवगछिया स्थित सभी आठ केंद्रों पर कुल 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एसडीओ राघवेंद्र सिंह व डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलवेला सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. पहली व दूसरी पाली में दोनों अधिकारियों ने लाल जी मध्य विद्यालय मकंदपुर, बनारसी लाल सर्राफ […]
नवगछिया : मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को गणित की परीक्षा से नवगछिया स्थित सभी आठ केंद्रों पर कुल 104 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. एसडीओ राघवेंद्र सिंह व डीसीएलआर सुरेंद्र कुमार अलवेला सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे. पहली व दूसरी पाली में दोनों अधिकारियों ने लाल जी मध्य विद्यालय मकंदपुर, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय, रुंगटा बालिका इंटर स्कूल, नवादा मध्य विद्यालय जा कर परीक्षार्थी की जांच करवायी.
उन्होंने घूम-घूम कर कमरों की तलाशी ली. शक होने पर वीक्षक से परीक्षार्थी की जांच करायी. पहली पाली में परीक्षा के दौरान लाल जी मध्य विद्यालय मकंदपुर , मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय एवं नवादा मध्य विद्यालय केंद्र पर एक-एक छात्रा बेहोश हो गयी.
पहली पाली में 45, दूसरी मे 59 अनुपस्थित : पहली पाल की परीक्षा के दौरान सभी आठ केंद्रों पर कुल 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में भी 59 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. बीएलएस कॉलेज में प्रथम पाली में 754 में 744, द्वितीय पाली में 801 में 796, रुंगटा इंटर स्कूल में प्रथम पाल में 469 में 459, द्वितीय पाली में 470 में 463, जी बी कॉलेज में प्रथम पाली में 581 में 575 द्वितीय पाली में 603 में 595, इंटर स्कूल में प्रथम पाली में 560 में 548, द्वितीय पाली में 480 में 479, बाल भारती विद्यालय में प्रथम पाली में 366 में 362 द्वितीय पाली में 358 में 330, नवादा मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 111 एवं द्वितीय पाली में 225, लालजी मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 397 में 396 द्वितीय पाली में 330 मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में 499 में 497 एवं द्वितीय पाली में 576 में 566 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए.