अप्रैल से गरीब परिवार को गैस कनेक्शन मुफ्त

अप्रैल से गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त दिया जायेगा. अभी तक केवल भारत पेट्रोलियम की ओर से यह सुविधा दी जा रही थी. अप्रैल से सभी तेल कंपनियां यह सुविधा देगी. भागलपुर : शहरी क्षेत्रों में अभी भी लकड़ी, उपले आदि की मदद से खाना बना रहे गरीब घरों की गृहणियों को मुफ्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2016 2:39 AM

अप्रैल से गरीब परिवारों को रसोई गैस कनेक्शन मुफ्त दिया जायेगा. अभी तक केवल भारत पेट्रोलियम की ओर से यह सुविधा दी जा रही थी. अप्रैल से सभी तेल कंपनियां यह सुविधा देगी.

भागलपुर : शहरी क्षेत्रों में अभी भी लकड़ी, उपले आदि की मदद से खाना बना रहे गरीब घरों की गृहणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की स्कीम अप्रैल से बदल जायेगी. अभी यह स्कीम भारत पेट्रोलियम की ओर से गरीब परिवारों को दिया जा रहा है. इसमें शहरी क्षेत्र से करीब 3200 आवेदन एकत्र किये जा चुके हैं, जिनके आवेदन जांच की कार्रवाई के साथ कनेक्शन जारी हो रहा है. प्रधानमंत्री उज्जवल योजना की मंजूरी मिलने के बाद इसे अप्रैल से लागू कर दिया जायेगा.
इस योजना में सभी आयल कंपनी गरीब परिवार को मुफ्त गैस कनेक्शन की स्कीम लागू कर देगी. इस तरह स्कीम का दायरा बढ़ जायेगा. वर्तमान में भारत पेट्रोलियम ही अपने स्तर पर स्कीम चला रहा है. इधर, अप्रैल से शुरू होने वाली योजना में यह प्रावधान है कि कनेक्शन का 1600 रुपये का भुगतान केंद्र की तरफ से किया जायेगा. इसमें ग्राहक को चूल्हा स्वयं ही खरीदना होगा. आयल कंपनी के गैस एजेंसी संचालक अपने यहां रजिस्टर्ड गरीब परिवार की संख्या उनके ग्राहक संख्या सहित पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय को भेज देंगे, जहां से उनकी राशि आयल कंपनी के माध्यम से उनके खाते में भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version