सबौर से हथियार तस्कर गिरफ्तार
भागलपुर: पटना एसटीएफ की सूचना पर भागलपुर पुलिस टीम ने रविवार को सबौर बाबूपुर मोड़ के पास से राजकुमार यादव नामक व्यक्ति को 189 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. राजकुमार खरीक नवगछिया का रहने वाला है. वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस […]
भागलपुर: पटना एसटीएफ की सूचना पर भागलपुर पुलिस टीम ने रविवार को सबौर बाबूपुर मोड़ के पास से राजकुमार यादव नामक व्यक्ति को 189 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. राजकुमार खरीक नवगछिया का रहने वाला है.
वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस को पूछताछ में हथियार व गोली अवैध रूप से आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है. पुलिस ने उसके पास से सेमसंग का एक मोबाइल भी बरामद किया है. इस सबंध में सबौर थाना में मामला दर्ज किया गया है. हथियार तस्कारों द्वारा लाइसेंसी गन हाउस से भी गोलियाें की तस्करी की बात भी प्रकाश में आयी है. पंचायत चुनाव पूर्व इतनी बड़ी संख्या में गोलियों की खेप का बरामद होना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस टीम इस गैंग में शामिल लोगों को दबोचने के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है.
लाइसेंसी गनहाउस से करता था गोलियों की तस्करी
सबौर में पकड़े गये राजकुमार यादव ने पुलिस को कई चौंकानेवाली जानकारी दी है. राजकुमार का खरीक के ही एक अन्य व्यक्ति और खगड़िया निवासी उसके जीजा से संबंध का पता चला है. मिनीगन हाउस से भी गोलियों की तस्करी करने की बात सामने आ रही है.
टीम में ये थे शामिल
पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर के नेतृत्व में बनी टीम में सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, लोदीपुर थानाध्यक्ष भाई भरतथानाध्यक्ष लोदीपुर, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, पुलिस आरक्षी निरीक्षक विजय चंद्र शर्मा, गोराडीह रमेश कुमार और इसके अलावा बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.