9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच में दर्द की दवा नहीं

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में दर्द की गोली नहीं है. यह स्थिति तब है जब बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति के अलावा अब मेडिकल कॉरपोरेशन भी खुल गया है. यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल व जिला अस्पतालों को कॉरपोरेशन के भरोसे ही दवा व उपकरणों के लिए रहना है. नतीजतन न तो कॉरपोरेशन के पास पर्याप्त दवा […]

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में दर्द की गोली नहीं है. यह स्थिति तब है जब बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति के अलावा अब मेडिकल कॉरपोरेशन भी खुल गया है. यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल व जिला अस्पतालों को कॉरपोरेशन के भरोसे ही दवा व उपकरणों के लिए रहना है. नतीजतन न तो कॉरपोरेशन के पास पर्याप्त दवा उपलब्ध है न ही वहां से अस्पतालों को दवा मिल रही है.

केस स्टडी एक

हड्डी विभाग के बेड नंबर सात पर भरती सबौर मिरजापुर के मरीज निरंजन दास के जांघ का ऑपरेशन होना है. वह पिछले माह से ही अस्पताल में भरती है. परिजनों ने बताया कि जब भी पैर में दर्द होता है तो यहां से इंजेक्शन मिल जाता है पर दवा नहीं है. हमलोग बाहर से ही दर्द की गोली खरीद कर लाते हैं चूंकि रोज-रोज इंजेक्शन तो नहीं लगवा सकते हैं.

केस स्टडी दो

मुंगेर के गुलशन कुमार के कलाई की हड्डी टूटी है. वह भी पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भरती है. उसे जब भी दर्द की गोली की आवश्यकता पड़ती है बाहर की दवा दुकानों से ही खरीदनी पड़ रही है. बटेश्वर के नंदगोला गांव के नागेश्वर मंडल भी नौ दिसंबर से अस्पताल में भरती हैं. उनके कमर की हड्डी टूटी हुई है. उनका ऑपरेशन होना है. चिकित्सकों ने कहा है कि नंबर के अनुसार ऑपरेशन हो जायेगा पर जब भी दर्द होता है, गोली बाहर से ही लेनी पड़ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें