मैट्रिक परीक्षा: दोस्त के बदले परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी निवास कुमार पकड़ा गया, जीबी कॉलेज से एक फर्जी परीक्षार्थी धराया

भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को गजाधर भगत महाविद्यालय केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौरान नवगछिया एसडीओ ने फर्जी निवास कुमार को फाेटो नहीं मिलने के आधार पर पकड़ लिया. पूछताछ में परीक्षार्थी निवास को बताया कि दोस्त को पास करने के लिए परीक्षा दे रहा था. पास कराने के लिए 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:14 AM
भागलपुर : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सोमवार को गजाधर भगत महाविद्यालय केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौरान नवगछिया एसडीओ ने फर्जी निवास कुमार को फाेटो नहीं मिलने के आधार पर पकड़ लिया. पूछताछ में परीक्षार्थी निवास को बताया कि दोस्त को पास करने के लिए परीक्षा दे रहा था.

पास कराने के लिए 10 हजार रुपये में बात हुई थी. सोमवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा दोनों पाली में ली गयी. प्रथम पाली में 21798 उपस्थित व 478 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 21825 उपस्थित और 248 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा ली गयी. किसी परीक्षा केंद्रों से गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली. केंद्राधीक्षकों से कहा गया कि परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों का सघन जांच कर ही परीक्षा रूम जाने दें.
अफवाह फैलानेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : मैट्रिक परीक्षा को लेकर केंद्रों पर गलत अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी. परीक्षा बोर्ड ने शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर कहा कि परीक्षा के दौरान अगर कोई व्यक्ति गलत अफवाह फैलाता है, तो उनके ऊपर सख्ती के साथ कार्रवाई करें. उस व्यक्ति को गिरफ्तार करें और प्राथमिकी भी दर्ज करायें. परीक्षा केंद्रों पर जैसे प्रश्न आउट होने का चर्चा, परीक्षा रूम में कदाचार की बात सामने आना आदि मामलों को लेकर किसी प्रकार की गलत अफवाह फैलायी जाती है, तो अविलंब कार्रवाई की जाये. गलत अफवाह से परीक्षा संचालन व परीक्षार्थी मानसिक तनाव में आ जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version