दिन भर छाये रहे बादल, शाम को बारिश

भागलपुर: दिन भर धूप-छांव के खेल रहे मौसम के तेवर देर शाम तक बदल गये और कुछ देर ही के लिए बारिश हुई. इससे तापमान में भी कमी आयी. मौसम विभाग का कहना है कि अगर रात में पछुआ हवा बही तो मंगलवार को मौसम साफ रह सकता है. नहीं तो गरज के साथ बौछारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:14 AM
भागलपुर: दिन भर धूप-छांव के खेल रहे मौसम के तेवर देर शाम तक बदल गये और कुछ देर ही के लिए बारिश हुई. इससे तापमान में भी कमी आयी. मौसम विभाग का कहना है कि अगर रात में पछुआ हवा बही तो मंगलवार को मौसम साफ रह सकता है. नहीं तो गरज के साथ बौछारे पड़ेंगी. अब सब कुछ हवा के तेवर पर निर्भर करता है.

रविवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को दिन भर हल्की-हल्की पछुआ हवा बही जिससे मौसम में शुष्की का दौर रहा. बीते 24 घंटे में हल्की बारिश (0.2 मिमी) हुई.

हवा तय करेगा कि बारिश होगी या नहीं : मौसम विभाग का कहना है कि अगर पछिया हवा चली तो मंगलवार का दिन चमकेगा. लेकिन पूरबा हवा चलने पर बारिश हो सकती है. क्योंकि भागलपुर के उत्तर-पूर्वी एवं पूर्वी क्षेत्र में बारिश के बादल बने हैं. हवा का रुख पलटेगा तो बादल भागलपुर क्षेत्र में आ पहुंचेंगे. परिणामस्वरूप बारिश होगी.

Next Article

Exit mobile version