राजबल्लभ 48 घंटे के रिमांड पर

बिहारशरीफ: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव को नालंदा पुलिस ने सोमवार को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस आरोपित विधायक को सोमवार की सुबह मंडल कारा से अपने साथ लेकर किसी गुप्त स्थान पर ले गयी और पूछताछ शुरू की. पटना प्रक्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 8:15 AM
बिहारशरीफ: नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव को नालंदा पुलिस ने सोमवार को दो दिनों के रिमांड पर लिया है. कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस आरोपित विधायक को सोमवार की सुबह मंडल कारा से अपने साथ लेकर किसी गुप्त स्थान पर ले गयी और पूछताछ शुरू की. पटना प्रक्षेत्र पटना के डीआइजी शालीन भी नालंदा पहुंचे हुए हैं.
वीडियो फुटेज में कारनामे कैद
सूत्रों की मानें, तो घटनावाले दिन के संबंध में विशेष जानकारी लेने में जुटी है़ इसके अलावा विधायक के आत्मसर्मपण से पूरे मामले की सूत्रधार सुलेखा का वह वीडियो फुटेज भी विधायक के समक्ष रखा गया है, जिसमें सुलेखा ने विधायक के कारनामों की पोल खोली थी. सूत्र बताते हैं कि सुलेखा द्वारा दी गयी. एक-एक जानकारी को पुलिस ने रेकॉर्ड किया है. बताया जाता है कि इसके अलावा एफएसएल टीम की रिपोर्ट और सुलेखा, उसके दामाद, बेटी व मां के स्वीकारोक्ति बयान भी विधायक के समक्ष रखे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version