profilePicture

एसएफसी. डीएम के पकड़े जाने के बाद गोदाम से एजीएम हुए थे गायब

एसएफसी के तीन केंद्र पर लौटे एजीएमप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 3:45 AM

एसएफसी के तीन केंद्र पर लौटे एजीएम

राज्य खाद्य निगम के तीन गोदाम में प्रभावित चावल भंडारण का काम मंगलवार को सुचारु हो गया. इसमें सुलतानगंज नया गांव, पीरपैंती और बागबाड़ी का एसएफसी गोदाम पर चावल लिया गया. जबकि सन्हौला में सेंटर का छत उड़ने से वहां पर काम नहीं हो सका.
भागलपुर : जिले में राज्य खाद्य निगम के गोदाम में मंगलवार को काम सुचारू हो गया. सोमवार को जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में सभी गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक के काम नहीं रहने के कारण धान खरीद ठप होने की सूचना दी गयी. बताया गया कि एसएफसी डीएम अनिल कुमार के पकड़े जाने के बाद सभी गोदाम के सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) में हड़कंप मच गया था. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने पटना में एसएफसी के आला पदाधिकारी को फोन कर सभी एजीएम को लौटने की बात कही थी.
एसएफसी के जिला प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि सभी गोदाम के सहायक प्रबंधक को अपने काम पर वापस आने के लिए कह दिया गया है. पीडीएस की ढुलाई सहित एफसीआइ से अनाज का गोदाम तक ढुलाई कार्य करवाया जा रहा है. एफसीआइ से ढुलाई को लेकर अल्पकालीन निविदा की कार्रवाई पूर्व में की गयी थी. इस बारे में उन्होंने कागजात को नहीं देखा है.
आज सभी सहायक गोदाम प्रबंधक की होगी बैठक : एसएफसी के नये जिला प्रबंधक बुधवार को सहायक गोदाम प्रबंधक की बैठक लेंगे. इसमें उनसे गोदाम पर राशन के उठाव व वितरण संबंधी कार्य के बारे में चर्चा की जायेगी. चर्चा के दौरान पुलिस की कार्रवाई का असर काम पर नहीं पड़ने के बारे में एजीएम को समझाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version