हवाई सेवा होती, तो मुंबई से घर आती रहती

भागलपुर : भागलपुर में हवाई जहाज उतारना संभव नहीं हो पा रहा है. इसी कारण भागलपुर आने के लिए कोई बड़े कलाकार, चिकित्सक समेत अन्य लोग तैयार नहीं होते. कई बड़ी हस्तियों को भी पूर्णिया आकर सड़क मार्ग से भागलपुर आना पड़ता है. हवाई सेवा होती, तो मुंबई से घर आती रहती. हवाई जहाज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 3:47 AM

भागलपुर : भागलपुर में हवाई जहाज उतारना संभव नहीं हो पा रहा है. इसी कारण भागलपुर आने के लिए कोई बड़े कलाकार, चिकित्सक समेत अन्य लोग तैयार नहीं होते. कई बड़ी हस्तियों को भी पूर्णिया आकर सड़क मार्ग से भागलपुर आना पड़ता है. हवाई सेवा होती, तो मुंबई से घर आती रहती. हवाई जहाज से अपने घर आने पर बहुत खुशी होती.

उक्त बातें इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज रियलिटी शो को जीतकर वापस अपना घर भागलपुर स्थित तुलसीनगर लौटी भागलपुर की अम्मा से मशहूर बाल कलाकार स्वस्ति नित्या ने मंगलवार को प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कही. स्वस्ति अपने मम्मी-पापा के साथ अपने घर पहुंचकर सबसे पहले मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया. स्वस्ति ने कहा कि ज्ञान व कला की देवी मां सरस्वती से कभी आशीर्वाद लेना नहीं भूलती हूं.

इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज रियलिटी शो को जीतकर भागलपुर लौटी स्वस्ति नित्या ने कहा
न्यूयॉर्क के लीस ट्रस्ट वर्ग में सीखेगी एक्टिंग
स्वस्ति ने बताया कि न्यूयॉर्क के लीस ट्रस्ट वर्ग यूनिवर्सिटी में एक्टिंग सीखूंगी. इससे पहले गुरुवार को अपना स्कूल माउंट असिसि जाकर सभी शिक्षकों से आशीर्वाद लूंगी और सहपाठियों से मिलूंगी.

Next Article

Exit mobile version