केंद्रीय विवि के लिए जगह फाइनल

भागलपुर : जिला प्रशासन ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जगह चिह्नित कर लिया है. इसके लिए प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष के निकट रमजानीपुर पहाड़िया टोला से कुछ ही दूरी पर जमीन चिह्नित की गयी है. चार मार्च को अपने भागलपुर दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 3:49 AM

भागलपुर : जिला प्रशासन ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जगह चिह्नित कर लिया है. इसके लिए प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के अवशेष के निकट रमजानीपुर पहाड़िया टोला से कुछ ही दूरी पर जमीन चिह्नित की गयी है. चार मार्च को अपने भागलपुर दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के पास जमीन तलाशने के निर्देश दिये थे.

जगह के चयन को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक में हरी झंडी दी जायेगी. इसके बाद प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने पर दोनों निर्देश पर जमीनी कार्रवाई शुरू होगी.

15 मार्च तक पूरा करना था टास्क : चार अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी को केंद्रीय विवि
के लिए जल्द जमीन चिह्नित करने का आदेश दिया था. इसके बाद जिलाधिकारी ने पिछले बुधवार को उच्च स्तरीय समिति की बैठक में 15 मार्च तक जगह तय करने का निर्देश कहलगांव के डीसीएलआर और अंचलाधिकारी को दिया था. वहीं इसकी जिम्मेवारी एडीएम (राजस्व) को दी थी. डीएम के निर्देश के बाद डीसीएलआर और अंचलाधिकारी की टीम लगातार कहलगांव के विक्रमशिला यूनिवर्सिटी के पास रमजानीपुर में दौरा कर रही थी. इस दौरान उन्होंने वहां के ग्रामीण से भी बातचीत भी की. इसके बाद अनुमंडल स्तर पर रमजानीपुर की जमीन पर आम सहमति बन गयी.

Next Article

Exit mobile version