profilePicture

रोजगार के लिए प्रशिक्षण जून में

भागलपुर : परंपरागत कोर्स कर रहे छात्रा-छात्राओं को भी रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाने की योजना शुरू करने की तैयारी तुलसी नगर स्थित एकेआइइ शिक्षण संस्थान ने कर ली है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

भागलपुर : परंपरागत कोर्स कर रहे छात्रा-छात्राओं को भी रोजगारपरक प्रशिक्षण दिलाने की योजना शुरू करने की तैयारी तुलसी नगर स्थित एकेआइइ शिक्षण संस्थान ने कर ली है.

संस्थान के प्रबंधन का मानना है कि छात्रा गरमी की छुट्टी का लाभ इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर उठाये, तो यह उनके लिए संजीवनी साबित होगी. प्रशिक्षण जून में शुरू होगा. निदेशक अमित कुमार ने बताया कि भागलपुर व आसपास के छात्रा-छात्राएं गृष्मकालीन प्रशिक्षण के लिए मेट्रो सिटी की ओर रुख करते हैं, इसलिए भागलपुर में पहली बार यह आरंभ किया जा रहा है.

एकेआइइ ने साइबर टेक्नोलॉजीज व मोद्रिका डॉट कॉम के साथ टाइ-अप (संबंध) कर गृष्मकालीन प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. इसका मूल उद्देश्य भागलपुर में रह कर कॉरपोरेट कल्चर का अनुभव करना है. साइबर सिक्यूरिटी व एल्गो ट्रेडिंग के विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा.

आज जिस तरह हर मोरचे पर डिजिटलाइजेशन हो रहा है, ऐसे दौर में सुरक्षा की बहुत जरूरत है. उन्होंने बताया कि आइटी सचिव जे सत्यनारायण का मानना है कि साइबर स्पेस की रक्षा के भारत में पांच लाख पेशेवरों की जरूरत है. साइबर सिक्यूरिटी प्रशिक्षण में इनफॉरमेशन सेक्यूरिटी, डेस्कटॉप सिक्यूरिटी, वेबसाइट सिक्यूरिटी आदि विषयों पर प्रकाश डाला जायेगा.

एमसीए, बीसीए, बी टेक के विद्यार्थियों को प्रशिक्षक गौरव प्रशिक्षण देंगे. एमबीए, बीबीए व बी टेक के छात्रों के लिए एल्गो ट्रेडिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह तकनीक ऑनलाइन ट्रेडिंग का नवीनतम रूप है, जिसके द्वारा हाइ फ्रिक्वेंसी ट्रेडिंग पर शेयरों की खरीद-फरोख्त होती हैं. इसमें हानि की संभावना तीन से पांच फीसदी है. भारत से कई इंवेस्टमेंट कंपनियों में एल्गो ट्रेडिंग की आवश्यकता है. प्रशिक्षण के लिए कुल 100 सीटों में 50 सीट बुक हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version