भागलपुर विधायक के मौसेरे भाई की गोली मार कर हत्या

नवगछिया : भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी प्रमोद राय (50) की मंगलवार की शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. टाटा जायलो कार पर सवार पांच अपराधियों ने झंडापुर एनएच-31 पर दयालपुर गांव के समीप घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 6:43 AM

नवगछिया : भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के मौसेरे भाई नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा निवासी प्रमोद राय (50) की मंगलवार की शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. टाटा जायलो कार पर सवार पांच अपराधियों ने झंडापुर एनएच-31 पर दयालपुर गांव के समीप घटना को अंजाम दिया.

प्रमोद राय साथी वकील बिहपुर के जयरामपुर निवासी मृत्युंजय चौधरी व गाड़ी के चालक गांव के ही दीपक कुमार के साथ अपनी टाटा इंडिका कार से कचहरी से घर लौट रहे थे. कार श्री राय खुद ही चला रहे थे. कार को ओवरटेक कर अपराधियों ने श्री राय की कनपटी और छाती में दो गोली मारी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों की कार का एक पहिया पंक्चर हो गया, तो अपराधी गाड़ी छोड़ कर ही भाग निकले. अपराधियों की जायलो कार पर एक स्थानीय न्यूज चैनल का स्टीकर लगा है. पुलिस ने कार से दो बैग और एक न्यूज चैनल का एक लोगो भी बरामद किया है. प्राथमिक स्तर की छानबीन में पता चला है कि कार धनबाद के जावेद नाम के किसी व्यक्ति की है.
कार पर सवार थे अधिवक्ता प्रमोद, उनके साथी वकील व चालक
जायलो कार पर सवार पांच अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
चक्का पंक्चर होने पर कार छोड़ भागे अपराधी
अपराधियों की कार पर एक स्थानीय न्यूज चैनल का लगा है स्टिकर
कार से बरामद किये दो बैग और न्यूज चैनल का एक लोगो

Next Article

Exit mobile version