कहलगांव : प्रखंड की ओरियाप पंचायत के नवादा गांव के वार्ड एक में बुधवार को आग लग जाने से छह घर जलकर राख हो गये. सोने लाल साह, मोनेलाल साह, छोटे लाल साह, विनोद, रामदेव तथा शीला के घर आग की भेट चढ़ गये. घर का सारा सामान जल गया. हालांकि आग लगने के कारण पता नहीं चल पाया.
छह घर जले, लाखाें का नुकसान
कहलगांव : प्रखंड की ओरियाप पंचायत के नवादा गांव के वार्ड एक में बुधवार को आग लग जाने से छह घर जलकर राख हो गये. सोने लाल साह, मोनेलाल साह, छोटे लाल साह, विनोद, रामदेव तथा शीला के घर आग की भेट चढ़ गये. घर का सारा सामान जल गया. हालांकि आग लगने के कारण […]
लाखों की क्षति : आग लगने से सोने लाल की बेटी की शादी के लिए रखे सारा सामान जल गया. 85 हजार नगद, जेवर, पलंग चौकी जल गये. मोनेलाल साह के भी 40 हजार रुपये तथा सारा घरेलू सामान जल गये. पंचायत मुखिया पूनम देवी ने पीड़िताें को खाने का तथा अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया.
पहुंचा एनटीपीसी का दमकल : अनुमंडल परिसर में दो-दो अग्निशमन वाहन के बावजूद चालक के अभाव में एक भी नहीं जा सका. एनटीपीसी के दमकल पहुंचा और आग बुझाने में सहायता की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement