सबौर स्टेशन पर ठहराव,सांसद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

भागलपुर : जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सबौर स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. इंटरसिटी का गुरुवार को जब ठहराव हुआ, तो सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया. सभा का संबोधित करते हुए सांसद बुलो मंडल ने कहा कि स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. रेल मंत्री से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:33 AM

भागलपुर : जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सबौर स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. इंटरसिटी का गुरुवार को जब ठहराव हुआ, तो सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया. सभा का संबोधित करते हुए सांसद बुलो मंडल ने कहा कि स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. रेल मंत्री से आग्रह किया, उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिल कर मांग रखी. उन्होंने मांग स्वीकार की और इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है.

उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर है. काम करने पर विश्वास रखते हैं. उन्होंने पूर्व सांसद शाहनबाज हुसैन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग झूठा श्रेय लेने लगे हैं. आठ साल सांसद रहे, फिर भी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सके. अब विकास कार्य को देख जलन हो रहा है और झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव, जिलाध्यक्ष डाॅ तिरूपति नाथ, प्रखंड अध्यक्ष सुमंत यादव, अमर साह, रमण साह, इरशाद फतेहपुरी, जयप्रकाश मंडल, गोनेलाल मंडल आदि उपस्थित थे.

अस्थायी तौर पर छह माह के लिए होगा ठहराव. रेलवे के अनुसार सबौर स्टेशन पर मालदा-जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव अस्थायी तौर पर किया गया है. यह व्यवस्था अगले छह माह तक के लिए बनी रहेगी. इसके बाद रेलवे फैसला लेगा कि आगे स्थायी तौर पर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सबौर स्टेशन पर किया जाये या नहीं.
एक मिनट के लिए रूका करेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस. इंटरसिटी एक्सप्रेस सबौर स्टेशन पर अप और डाउन में केवल एक मिनट के लिए रूकेगी. डाउन में इंटरसिटी शाम 4.50 बजे सबौर स्टेशन पहुंचेगी और ठीक एक मिनट के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो जायेगी. अप में सुबह 9.28 बजे पहुंचेगी और एक मिनट के बाद आगे रवाना हो जायेगी.
पहले दिन एक घंटे विलंब से सबौर स्टेशन पहुंची इंटरसिटी. सबौर स्टेशन पर गुरुवार से इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव शुरू हुआ है. पहले ही दिन यह ट्रेन लगभग एक घंटे विलंब से स्टेशन पहुंची, जबकि जमालपुर से यह ट्रेन सही समय पर मालदा के लिए रवाना हुई थी.

Next Article

Exit mobile version