सबौर स्टेशन पर ठहराव,सांसद ने हरी झंडी दिखा किया रवाना
भागलपुर : जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सबौर स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. इंटरसिटी का गुरुवार को जब ठहराव हुआ, तो सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया. सभा का संबोधित करते हुए सांसद बुलो मंडल ने कहा कि स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. रेल मंत्री से […]
भागलपुर : जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस का सबौर स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया. इंटरसिटी का गुरुवार को जब ठहराव हुआ, तो सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया. सभा का संबोधित करते हुए सांसद बुलो मंडल ने कहा कि स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग थी. रेल मंत्री से आग्रह किया, उनसे व्यक्तिगत तौर पर मिल कर मांग रखी. उन्होंने मांग स्वीकार की और इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया है.
उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर है. काम करने पर विश्वास रखते हैं. उन्होंने पूर्व सांसद शाहनबाज हुसैन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग झूठा श्रेय लेने लगे हैं. आठ साल सांसद रहे, फिर भी क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सके. अब विकास कार्य को देख जलन हो रहा है और झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव, जिलाध्यक्ष डाॅ तिरूपति नाथ, प्रखंड अध्यक्ष सुमंत यादव, अमर साह, रमण साह, इरशाद फतेहपुरी, जयप्रकाश मंडल, गोनेलाल मंडल आदि उपस्थित थे.