निगम से अब सरकारी बिजली कंपनी बकाया वसूलेगी

फ्रेंचाइजी कंपनी का मेंटनेंस कार्य हो सकता है बाधित भागलपुर : नगर निगम से अब सरकारी बिजली कंपनी बकाया बिल वसूल करेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल को बड़ी रकम लगभग 22 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद थी, जो अब नहीं मिलेगी. इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) से भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाइन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:37 AM

फ्रेंचाइजी कंपनी का मेंटनेंस कार्य हो सकता है बाधित

भागलपुर : नगर निगम से अब सरकारी बिजली कंपनी बकाया बिल वसूल करेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल को बड़ी रकम लगभग 22 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद थी, जो अब नहीं मिलेगी. इस संबंध में साउथ बिहार पावर डिट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) से भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाइन एरिया (बेसा) को पत्र मिला है. इससे बिजली का मेंटनेंस कार्य प्रभावित होगा. इससे हो सकता है कि पूरी गरमी शहर के लोगों को बिजली संकट के कारण परेशानी हो.
यह बात फ्रेंचाइजी कंपनी के जीएम विनोद असवाल ने भी कही. उन्होंने बताया कि अच्छी बात है कि सरकारी बिजली कंपनी नगर निगम से बकाया बिल की वसूली करे. बीइडीसीसीपीएल कंपनी के पास पहले से ही फंड की कमी है. दूसरी ओर अब गरमी का मौसम भी आ गया है. समय भी नहीं बचा है कि जर्जर लाइनों काे दुरुस्त किया जाये. उपभोक्ता और कंपनी दोनों मिल कर जितना होगा, उतना बिजली संकट झेले.

Next Article

Exit mobile version