बाइक पंक्चर हो गया तो पैदल ही जा रहे थे
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित जवारीपुर रोड में सेवानिवृत्त शिक्षक से दो लाख बीस हजार रुपये छिन लिए गये. पीड़ित बच्चाकांत झा एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से थे. बैंक से निकलने के बाद कुछ दूर आगे बढ़ने पर बाइक पंक्चर हो गयी. उसके बाद बच्चाकांत के साथ का व्यक्ति बाइक को पैदल […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित जवारीपुर रोड में सेवानिवृत्त शिक्षक से दो लाख बीस हजार रुपये छिन लिए गये. पीड़ित बच्चाकांत झा एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से थे. बैंक से निकलने के बाद कुछ दूर आगे बढ़ने पर बाइक पंक्चर हो गयी. उसके बाद बच्चाकांत के साथ का व्यक्ति बाइक को पैदल लेकर चलने लगा और बच्चाकांत भी उसके पीछे चल रहा था.
जवारीपुर रोड में यूको बैंक से आगे बढ़ते ही तिलकामांझी की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक आये और बच्चाकांत के हाथ से पैसे का थैली छीन कर भाग गये. बताया गया कि वे काले रंग की बाइक पर सवार थे. फुटेज खंगालेगी पुलिस. दो लाख बीस हजार की छिनतई की घटना सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. खंजरपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के साथ ही जवारीपुर रोड स्थित एसबीआइ एटीएम और यूको बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जायेगा. एसबीआइ की मुख्य शाखा के फुटेज से यह तो साफ हो गया है कि बच्चाकांत झा ने बैंक से पैसे निकाले हैं.