profilePicture

बाइक पंक्चर हो गया तो पैदल ही जा रहे थे

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित जवारीपुर रोड में सेवानिवृत्त शिक्षक से दो लाख बीस हजार रुपये छिन लिए गये. पीड़ित बच्चाकांत झा एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से थे. बैंक से निकलने के बाद कुछ दूर आगे बढ़ने पर बाइक पंक्चर हो गयी. उसके बाद बच्चाकांत के साथ का व्यक्ति बाइक को पैदल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:38 AM

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र स्थित जवारीपुर रोड में सेवानिवृत्त शिक्षक से दो लाख बीस हजार रुपये छिन लिए गये. पीड़ित बच्चाकांत झा एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से थे. बैंक से निकलने के बाद कुछ दूर आगे बढ़ने पर बाइक पंक्चर हो गयी. उसके बाद बच्चाकांत के साथ का व्यक्ति बाइक को पैदल लेकर चलने लगा और बच्चाकांत भी उसके पीछे चल रहा था.

जवारीपुर रोड में यूको बैंक से आगे बढ़ते ही तिलकामांझी की तरफ से आ रहे बाइक सवार दो युवक आये और बच्चाकांत के हाथ से पैसे का थैली छीन कर भाग गये. बताया गया कि वे काले रंग की बाइक पर सवार थे. फुटेज खंगालेगी पुलिस. दो लाख बीस हजार की छिनतई की घटना सामने आने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी. खंजरपुर स्थित एसबीआइ मुख्य शाखा के साथ ही जवारीपुर रोड स्थित एसबीआइ एटीएम और यूको बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जायेगा. एसबीआइ की मुख्य शाखा के फुटेज से यह तो साफ हो गया है कि बच्चाकांत झा ने बैंक से पैसे निकाले हैं.

भागलपुर : सदरउद्दीनचक के मो मंजर अहमद ने दाउदबाट मौजा की विवादित जमीन से फसल उजाड़ने की शिकायत गुरुवार को सिटी एसपी अवकाश कुमार से की. उसने कहा कि 15 मार्च को कुछ आरोपितों ने कोर्ट केस वाली जमीन पर खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चला उजाड़ दिया, जिससे उसका आर्थिक नुकसान हुआ है. उसने सिटी एसपी को मामले में जगदीशपुर अंचलाधिकारी की रिपोर्ट भी दी है. इसमें थाना हबीबपुर से मामले में उचित कार्रवाई करने का पत्र लिखा है,
मगर थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.
शिकायत में मंजर अहमद ने कहा कि मेरी मरुसी जमीन का कुछ लोगों ने गलत तरीके से रजिस्ट्री और दाखिल-खारिज करा लिया. इसके बाद अपर समाहर्ता के यहां वाद संख्या-122/14-15 में दाखिल-खारिज निरस्त करने का वाद चल रहा है. इस मामले में सीजेएम कोर्ट में 192/15 का वाद संबंधित अंचलाधिकारी और अन्य पर है. इसके बावजूद गलत तरीके से जमीन के मालिक बने लोगों ने अवैध तरीके से उनकी जमीन पर ट्रैक्टर चला खड़ी फसल को बरबाद कर दिया.
उन्होंने कहा कि जगदीशपुर अंचलाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में जमीन के विवादित होने और इस जमीन पर कोई काम नहीं होने की बात कही है. मंजर अहमद ने सिटी एसपी से आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version