इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ व पर्यावरण बचाओ मंच मिलकर लगायेंगे सेवा शिविर
भागलपुर : प्राचीन खाटू श्याम मंदिर चुनिहारी टोला में 18 से 20 मार्च तक 45 वां श्री श्याम वसंत महोत्सव होगा. इसमें पहले दिन 18 मार्च को शाम पांच बजे राणी सती मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया 19 एवं 20 मार्च को भजन एवं पूजन कार्यक्रम होगा. […]
भागलपुर : प्राचीन खाटू श्याम मंदिर चुनिहारी टोला में 18 से 20 मार्च तक 45 वां श्री श्याम वसंत महोत्सव होगा. इसमें पहले दिन 18 मार्च को शाम पांच बजे राणी सती मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया 19 एवं 20 मार्च को भजन एवं पूजन कार्यक्रम होगा. 19 मार्च को रात्रि नौ बजे श्याम की पवित्र ज्योति प्रज्वलित होगी. भजन संध्या में देश के नामचीन एवं स्थानीय कलाकार भजन गायेंगे. 20 मार्च को सवामनी भोग व बाबा श्याम का भंडारा होगा.
शाम को फूलों व गुलाल की होली होगी. महोत्सव की तैयारी में श्याम शर्मा, मनीष शर्मा, मोहन टिबरेवाल, संदीप वर्मा, राहुल अग्रवाल, गोपाल शर्मा आदि लगे हुए हैं. दूसरी ओर इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ व पर्यावरण बचाओ मंच के संयुक्त तत्वावधान में 18 मार्च को श्याम महोत्सव व शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए देवी बाबू धर्मशाला में सेवा शिविर लगाया जायेगा.
इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने गुरुवार को देवी बाबू धर्मशाला में प्रेस वार्ता में बताया कि 18 मार्च को गोड्डा और सुलतानगंज से आने वाले निशान पद यात्री की सेवा में जगह-जगह सेवा शिविर लगाया जायेगा.सुल्तानगंज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अकबरनगर व नाथनगर में शिविर लगाया जायेगा.
19 मार्च को फागुनोत्सव पर नाथनगर व नवगछिया से आने वाली निशान शोभायात्रा के श्रद्धालु की सेवा की जायेगी. सचिव विनय शर्मा ने बताया सेवा शिविर में फल, शरबत व पेयजल की व्यवस्था होगी. मौके पर पर्यावरण बचाओ मंच के जटाशंकर मिश्रा सुमित अग्रवाल, प्रमोद दलानिया, किशन ढांढनिया, कमल बाजोरिया, गणेश मालाकार, हर्षप्रीत सिंह, विनोद नागपाल, अमरेंद्र पाठक, मनोज बुधिया आदि उपस्थित थे.