आक्रोश. लोहापट्टी बाजार में जलजमाव से उबले दुकानदार

मेयर को सुनायी खरी-खोटी लोहापट्टी में सालों भर सड़क पर नाले का पानी उतराता और सड़क कीचड़मय रहता है. लगातार जलजमाव से बुधवार को यह सड़क तालाब में बदल गया. इससे आक्रोशित होकर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर िनगम के खिलाफ प्रदर्शन किया. भागलपुर : लोहापट्टी में बढ़े जलजमाव की समस्या के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:44 AM

मेयर को सुनायी खरी-खोटी

लोहापट्टी में सालों भर सड़क पर नाले का पानी उतराता और सड़क कीचड़मय रहता है. लगातार जलजमाव से बुधवार को यह सड़क तालाब में बदल गया. इससे आक्रोशित होकर स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर िनगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.
भागलपुर : लोहापट्टी में बढ़े जलजमाव की समस्या के निदान के लिए गुरुवार को लोहापट्टी एवं गिरधारी साह हाट के दुकानदारों ने नगर निगम के विरोध में प्रदर्शन किया और तीन घंटे तक अपनी दुकानें बंद रखी. विरोध प्रदर्शन की सूचना पाकर मेयर दीपक भुवानियां मौके पर पहुंचे. मेयर दीपक भुवानियां को दुकानदारों ने खरी-खोटी सुनायी. मेयर श्री भुवानियां ने दुकानदारों को स्थायी समाधान का आश्वासन दिया.
…और सड़क बन गयी तालाब
लोहापट्टी में सालों भर सड़क पर नाले का पानी उतराता और सड़क कीचड़मय रहता है. नाला की नियमित सफाई नहीं होने के कारण एक माह से जलजमाव की समस्या बढ़ती गयी और बुधवार को सड़क तालाब में बदल गया. दुकानदारों ने बताया कि सब्जी मंडी के आगे हो या लोहापट्टी की, यहां पर सफाई का अभाव है. इससे मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है. इतना ही नहीं फंटूश, अवधेश, टिंकू आदि को मलेरिया हो गया.
एनएच 80 को कूड़ा डंपिंग जोन बना दिया गया है. कूड़ा-करकट नाले में चला जाता है. इसी कारण नाला जाम हो जाता है. नगर निगम की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
मो जावेद, मैनेजर, गिरधारी साह हाट
लोहापट्टी रोड में सड़क पर जल जमाव व कीचड़ जमाव की स्थिति सालों भर रहती है. नाले की सफाई नहीं कराने के कारण सड़क तालाब बन गया.
विजय कुमार राही, सचिव, लोहापट्टी दुकानदार संघ
यहां पर बहुत पुरानी समस्या है. नगर निगम हमेशा बहाना बनाता रहा और निदान नहीं किया. इसी कारण यह स्थिति बनी. दुकान में बैठना मुश्किल हो रहा है. नगर निगम अपनी जिम्मेवारी से भाग रहा है.
विकास कुमार
सड़क हो या फुटपाथ दोनों में किसी स्थान की सफाई कभी नहीं होती. जितना कूड़ा होता है, वह नाले में चला जाता है. इसी कारण जलजमाव हो गया.
ईश्वरचंद्र झुनझुनवाला
फुटपाथ पर दो वर्षों से जब पोल पड़ा है, तो कूड़ा-करकट को कैसे हटाया जायेगा. फुटपाथ पर अतिक्रमण व सफाई कार्य का अभाव यहां की मूल समस्या है. यहां पर महीनों से जलजमाव की समस्या है. आज दिखने लगी.

Next Article

Exit mobile version