घोघा के आमापुर में 11 घर जले, लाखों का नुकसान

घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर दियरा मे गुरुवार की शाम आग लगने से 11 घर जल कर राख हो गये. आग में दो भैंस, छह बकरी भी झुलस कर मर गयीं. चार साइकिल, पंप सेट, भारी मात्रा मंें अनाज, 25 बोरा खाद, जेवरात, नकदी, बरतन, कपड़े, फर्नीचर व अन्य सामान जल कर राख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 5:49 AM

घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के आमापुर दियरा मे गुरुवार की शाम आग लगने से 11 घर जल कर राख हो गये. आग में दो भैंस, छह बकरी भी झुलस कर मर गयीं. चार साइकिल, पंप सेट, भारी मात्रा मंें अनाज, 25 बोरा खाद, जेवरात, नकदी, बरतन, कपड़े, फर्नीचर व अन्य सामान जल कर राख हो गये.

लगभग 15 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है. ग्रामीण रामलाल मंडल व ब्रजेश मंडल ने बताया कि दियरा की पगडंडी व टेढ़े-मेढ़े रास्ते के कारण फायर ब्रिगेट की गाड़ी का पहुंच पाना संभव नहीं था, इसलिए नुकसान अधिक हुआ. ग्रामीणों ने ही किसी तरह आग बुझायी.

इनके घर जले : फूचो मंडल, नरेश मंडल, भूखन मंडल, विकास मंडल, मुन्ना मंडल, शंभो मंडल, सुखाड़ी मंडल, रामजी मंडल, मदन मंडल, अर्जुन मंडल, फूदो मंडल.
अग्नि पीड़ित मुन्ना मंडल ने बताया कि बेटी की शादी के लिए छेका कर आज ही लौटे थे. घर मे नकद 50 हजार रुपये रखे थे. शादी के लिए 70 हजार रुपये के जेवर भी खरीद कर रखे थे. सबकुछ आग की भेंट चढ़ गये. अब बेटी की शादी कैसे करेंगे. यह कहते-कहते मुन्ना मंडल की आंखों से आंसू निकल पड़े.

Next Article

Exit mobile version