1150 से ज्यादा वोट पड़े, देर रात मतगणना जारी

भागलपुर : बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के भागलपुर शाखा का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया. शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. 1150 से ज्यादा पुलिसकमिर्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. शुक्रवार को ही रात 10 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुई. देर रात तक मतगणना जारी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:22 AM

भागलपुर : बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के भागलपुर शाखा का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हो गया. शुक्रवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. 1150 से ज्यादा पुलिसकमिर्यों ने अपने मत का प्रयोग किया. शुक्रवार को ही रात 10 बजे मतगणना का कार्य शुरू हुई. देर रात तक मतगणना जारी थी.

978 वोट यहां पड़े, 183 मत बाहर से आये : चुनाव के पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंह ने कहा कि भागलपुर के पुलिस केंद्र में कुल 978 वोट पड़े, जबकि नाथनगर में 39, पूर्णिया में 109 और सीवान में कुल 35 मत पड़े. बाहर पड़ने वाले मतों की पेटी भी यहां लायी गयी. उन्हाेंने बताया कि मतों की संख्या कुछ कम या ज्यादा हो सकता है.

तीन गुट हैं मैदान में : चुनाव में तीन गुट मैदान में हैं. दशरथ यादव, सुरेंद्र यादव और रंजीत कुमार यादव का गुट मैदान में है. अध्यक्ष, उप सभापति प्रथम, उप सभापति द्वितीय, मंत्री, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, केंद्रीय सदस्य और अंकेक्षक पद के लिए मतदान हुआ है. मंत्री पद के लिए चार और बाकी के पद के लिए तीन-तीन उम्मीदवार मैदान में हैं.

पुलिस लाइन में रही चहल पहल, भोजन की थी व्यवस्था : चुनाव को लेकर पुलिस लाइन में शुक्रवार को दिन भर चहल पहल रही. मतदान करने आये पुलिसकर्मियों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी. कई वरीय पुलिस अधिकारी भी मतदान के दौरान पुलिस लाइन में मौजूद रहे. मतगणनना के दौरान भी कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version