35 के बाद दम फूले, तो हो जाएं अलर्ट

भागलपुर: आइजीआइएमएस पटना के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) बीपी सिंह ने कहा कि अगर आपकी उम्र 35 से ज्यादा हो रही है और दम फूलने की शिकायत है तो यह आपके दिल के लिहाज से खतरे की घंटी है. तत्काल ही चिकित्सक से संपर्क करें, आपको हर्ट अटैक की पूरी आशंका है. प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2016 7:23 AM
भागलपुर: आइजीआइएमएस पटना के कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रो (डॉ) बीपी सिंह ने कहा कि अगर आपकी उम्र 35 से ज्यादा हो रही है और दम फूलने की शिकायत है तो यह आपके दिल के लिहाज से खतरे की घंटी है. तत्काल ही चिकित्सक से संपर्क करें, आपको हर्ट अटैक की पूरी आशंका है.

प्रो सिंह सीएसआई, आइसीपी व एपीआई भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को शुरू हो रहे कार्डिकॉन 2016 की पूर्व संध्या पर आयोजित रूरल सीएमइ के तहत एप्रोच टू एक्यूट डिस्निया के कारण, निवारण एवं इलाज पर चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीज के दम के फूलने का कारण उसके हृदय या लंग(फेफड़ा) से जुड़ी समस्या हो सकती है. उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को चेस्ट पेन की शिकायत है तो उसे कार्डियक की समस्या हो सकती है, यह उसके हृदय के लिहाज से खतरनाक हो सकता है.

सत्र की अध्यक्षता प्रो केडी मंडल व डॉ आशीष सिन्हा ने की. इसके पूर्व केकेएनएच भागलपुर के डॉ एके सिन्हा ने सीने में दर्द और प्राथमिक स्तर पर हास्पिटल के दृष्टिकोण पर विस्तार से चर्चा की. सत्र की अध्यक्षता प्रो के तिवारी व डॉ बिनय कुमार ने की. अंत में हाइपोटेंशन पर मुजफ्फरपुर के डॉ अमित दास ने विस्तार से चर्चा की. इस सत्र की अध्यक्षता डाॅ हेमशंकर शर्मा व डॉ आनंद सिन्हा ने की. इसके पूर्व रूरल सीएमइ का उद्घाटन आइसीपी के वाइस डीन डॉ कमलेश तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.

संबोधन में डॉ तिवारी ने कहा कि जिन उद्देश्यों के तहत यहां पर रूरल सीएमइ का आगाज यहां पर किया गया, वह प्रथम दृष्ट्या अपने उद्देश्यों को पूरा करने में सफल होता नहीं प्रतीत हो रहा है. मौके पर सीएसइ बिहार चैप्टर की सचिव डॉ बीबी भारती, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ बिनय कुमार, सचिव डॉ हेमशंकर शर्मा, स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह, डॉ अंजुम परवेज, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ एसके घोष आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version