सांस्कृतिक कार्यक्रम में झूमे छात्र
भागलपुर : दुलहन की तरह सजे इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ टेक्नोरिटी 2016 सह उमंग-16 का समापन हुआ. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मनमोहक गीत, संगीत व नृत्य पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. प्रतिभा व रश्मि के स्वागत गान व अर्चना एंड ग्रुप के स्वागत डांस के बाद प्रथम वर्ष […]
भागलपुर : दुलहन की तरह सजे इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ टेक्नोरिटी 2016 सह उमंग-16 का समापन हुआ. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के मनमोहक गीत, संगीत व नृत्य पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी. प्रतिभा व रश्मि के स्वागत गान व अर्चना एंड ग्रुप के स्वागत डांस के बाद प्रथम वर्ष सुप्रिया ने सोलो सिंगिंग पेश कर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी. इसके बाद अंतिम वर्ष की प्रियंका ने शानदार नृत्य किया. मोनी व शिवांगी के मधुर गीत की खुमार अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि मनीष एंड ग्रुप के डांस ने रंग जमा दिया.
कार्यक्रम में आशुतोष एंड ग्रुप की कव्वाली, सचिन मधेशिया एंड ग्रुप के बैटल डांस और नीरज एंड ग्रुप के लघुनाटक ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वहीं कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका निभा रहे शिशिर कुमार व प्रशांत कुमार ने भी दर्शकों को खूब हंसाया. इसके पूर्व कार्यक्रम का आगाज आगत अथितियों ने दीप जला कर किया. प्राचार्य निर्मल कुमार ने अपने संबोधन में छात्र- छात्राओं को जीवन में संघर्ष कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. वहीं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पदाधिकारी ने कॉलेज की गरिमा व छात्र छात्राओं के टैलेंट का बखान किया.
इन कलाकार छात्र -छात्राओं ने पेश की कला
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोनल व जूही ने युगल डांस, सौरभ झा ने कविता, प्रशांत कुमार ने गीत, अर्चना व रश्मि झा ने डांस, प्रतिभा व रश्मि कुमारी ने युगल गीत, रत्नेश ने डांस, मनीष ने गीत, कुनाल सिंह ने डांस, अमरजीत व आनंद ने सोलो सिंगिंग, निधि व प्रतिभा ने डांस, उदित व सोनल के ग्रुप ने शानदार डांस, वर्षा एंड ग्रुप ने शानदार डांस, रोहित आजाद ने सोली सिंगिंग और इसी तरह प्रियंका व रीमा, अविनाश व प्रिंसी ने भी डांस कला पेश की. अंत में इथनिक वॉक और बैंड फरफॉर्मेंस जो बिट फ्रिकर क्लब इंजीनियरिंग कॉलेज भागलपुर ओर से पेश किया गया.