महिला गिरफ्तार, थाने से छोड़ा
आदमपुर के शिवचंद्र बनर्जी कॉलोनी में मकान को लेकर विवाद जारी भागलपुर : आदमपुर के शिवचंद्र बनर्जी कॉलोनी में मकान पर अवैध कब्जा को लेकर रविवार को भी विवाद जारी रहा. तेतरी की आशा राय शनिवार को मकान में पहुंची थी और कहा कि उसके मकान में मनोज उर्फ मुन्ना शुक्ला ने अवैध कब्जा कर […]
आदमपुर के शिवचंद्र बनर्जी कॉलोनी में मकान को लेकर विवाद जारी
भागलपुर : आदमपुर के शिवचंद्र बनर्जी कॉलोनी में मकान पर अवैध कब्जा को लेकर रविवार को भी विवाद जारी रहा. तेतरी की आशा राय शनिवार को मकान में पहुंची थी और कहा कि उसके मकान में मनोज उर्फ मुन्ना शुक्ला ने अवैध कब्जा कर रखा है. मनोज का कहना है कि यह मकान उसका है. उसने आशा देवी पर केस कर दिया.
रविवार को महिला थाना प्रभारी और ललमटिया थाना प्रभारी के सहयोग से आशा देवी को पकड़ कर आदमपुर थाना लाया गया, जहां से उसे बाद में छोड़ दिया गया. आशा देवी ने भी मनोज उर्फ मुन्ना शुक्ला पर केस दर्ज कराया है.