मासिक कोटा भी नहीं उठा रहे ठेकेदार
Advertisement
शराब बाजार में नहीं चढ़ा होली का खुमार
मासिक कोटा भी नहीं उठा रहे ठेकेदार भागलपुर : इस बार के शराब बाजार पर होली का खुमार नहीं चढ़ा है. एक अप्रैल से होने वाली शराब बंदी को लेकर शराब ठेकेदार शराब का अपना मासिक कोटा भी उठाने से बच रहे हैं. बाजार की मांग के अनुसार वह अपने स्टॉक को लेकर रहे हैं, […]
भागलपुर : इस बार के शराब बाजार पर होली का खुमार नहीं चढ़ा है. एक अप्रैल से होने वाली शराब बंदी को लेकर शराब ठेकेदार शराब का अपना मासिक कोटा भी उठाने से बच रहे हैं. बाजार की मांग के अनुसार वह अपने स्टॉक को लेकर रहे हैं, जिससे महीने के अंत तक वह अपने स्टॉक को पूरी तरह बेच सकें. शराबबंदी से छायी मंदी से उत्पाद राजस्व पर भी असर पड़ने की संभावना है.
बिहार स्टेट व्रेवरीज कारपोरेशन के अधिकारिक सूत्रों के अनुसार होली पर्व पर जिस तरह से पिछले वर्ष शराब ठेकेदार अपने कोटा के उठाव को लेकर तत्पर थे, वह इस बार नहीं दिखाई दे रहा है.
महीना खत्म होने में दस दिन और होली पर्व होने के बावजूद 60 फीसदी मासिक कोटा ही अधिकतर शराब ठेकेदारों ने लिया है. इससे मार्च में सौ फीसदी कोटे का उठाव होना मुश्किल लगता है. एक अप्रैल से जिले में 150 शराब दुकान 21 की संख्या सिमटने से शराब ठेकेदार कोटा उठाने में पैसे नहीं लगा रहे हैं.
कुछ शराब ठेकेदारों ने बताया कि अगर वह शराब का कोटा उठा भी लेते हैं, तो होली पर्व तक ही शराब की बिक्री में तेजी रहेगी. उसके बाद बाजार सामान्य हो जायेगा. एक अप्रैल से पहले स्टॉक को खत्म करने का दबाव रहेगा. इस तरह के झंझट में कोई पड़ना नहीं चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement