समाचार पत्र विक्रेता संघ के होली मिलन समारोह में उड़े गुलाल

फिजाओं में फागुनी रंग मस्ती के मूड में शहर भागलपुर : रंग-अबीर से पुते चेहरे, अबीर से सरोबार देह और चौक-बाजारों पर बिक रहे रंग-अबीर व गुलाल, यह सब रंग रविवार को दिखा भागलपुर शहर में. बोरिया-बिस्तर बांधकर घर को जाते युवा युवक-युवतियों के खुशी से दमकते व अबीर-गुलाल से पुते चेेहरे यह बयां करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 6:28 AM

फिजाओं में फागुनी रंग मस्ती के मूड में शहर

भागलपुर : रंग-अबीर से पुते चेहरे, अबीर से सरोबार देह और चौक-बाजारों पर बिक रहे रंग-अबीर व गुलाल, यह सब रंग रविवार को दिखा भागलपुर शहर में. बोरिया-बिस्तर बांधकर घर को जाते युवा युवक-युवतियों के खुशी से दमकते व अबीर-गुलाल से पुते चेेहरे यह बयां करने के लिए काफी था कि शहर की फिजाओं में फागुन के रंग घुल चुके हैं. रह-रह बह रही फगुनहट हवाएं पोर-पोर में आलस के रंग डाल रही थी, तो शहर के गली-चौराहे पर लोगों की कम भीड़,
मानो यह कह रही थी कि चुपके-चुपके रंगोत्सव लोगों के घर व मन की देहरी तक पहुंच चुका है. रविवार काे पूर्वाह्न बड़ी खंजरपुर से लेकर मनाली चौक तक इस इलाके में हॉस्टल या फिर किराये के मकान में रहने वाले युवक-युवतियां अपने सामान संग आ-जा रहे थे. तिलकामांझी चौक पर रंग, अबीर-गुलाल की सजी दुकाने और खरीदारी करते लोग भी दिखे. सरकारी बस स्टैंड पर खड़े बस में सवार यात्रियों की हंसी और अपने रूट के इंतजार में खड़े लोगों की बैचेनी दोनों देखने लायक थी.

Next Article

Exit mobile version