लॉ छात्रों ने चलाया जागरूकता अिभयान

समाज को करे जागरूक : एसके पांडेय भागलपुर : देश के संविधान ने सभी को समान अिधकार िदये हैं. संविधान के अनुच्छेद 14 में समानता के अिधकार को बताया गया है. लोग अपने अिधकार के प्रति जागरूक हो. समाज को जागरूक करने का अिधकार सभी को है. यह बातें टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 6:30 AM

समाज को करे जागरूक : एसके पांडेय

भागलपुर : देश के संविधान ने सभी को समान अिधकार िदये हैं. संविधान के अनुच्छेद 14 में समानता के अिधकार को बताया गया है. लोग अपने अिधकार के प्रति जागरूक हो. समाज को जागरूक करने का अिधकार सभी को है. यह बातें टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो एसके पांडेय ने कही. श्री पांडेय रविवार को गोसाइदासपुर में टीएनबी लॉ कॉलेज स्टूडेंट िवंग द्वारा आयोिजत कानूनी जागरूकता िशविर को संबोिधत कर रहे थे. श्री पांडेय ने कहा िक कानून की नजर में सभी लाेग समान है, चाहे वह अमीर हो या गरीब. समाज में भाईचारा खत्म हो रहे हैं,
इसे जीवित रखने की जरूरत है. देश के कानून ने महिलाओं को संपत्ति में अिधकार िदये हैं. जरूरत है इस अिधकार को ईमानदारीपूवर्क िनभाने की. उन्होंने कहा िक हमारा संविधान िवश्व में सबसे बड़ा है, इसमें सभी के अिधकार के सुनिश्चित िकये गये हैं. हमारे संविधान िनर्माताओं ने सभी का ख्याल रखा है. उन्होंने जनहित यािचका पर कहा िक अगर सामािजक अिधकार का हनन हो रहा है तो कोई भी आम जनता जनहित यािचका दायर कर सकता है. जनहित यािचका से भागलपुर के सैंिडस कंपाउंड सुरक्षित बच पाया है. यह हमारे देश की कानून की खूबसूरती ही है. इस मौके पर लॉ छात्र चंदन कुमार ने कहा िक लोग अपने अिधकार और कर्तव्य के प्रति िजम्मेवारी िनभायें. उन्होंने कहा िक सरकारी िशक्षा की िस्थति िदनोंिदन खराब होती जा रही है. हमें इसे सुधारने के िलए आगे आना होगा.
इस मौके पर लॉ छात्र िसस्टर हेलन ने मानवािधकार की चर्चा करते हुए कहा िक आज लोगों की रक्षा के िलए मानवािधकार आयोग है. लोगों को सुरक्षा और समान अिधकार िमले, इसके िलए इस आयोग को मजबूती प्रदान की गयी है. देश में महिला सशक्तिकरण का समय है. हमें महिलाओं को आगे लाना होगा, तब ही समाज का िवकास संभव है.
इस मौके पर लॉ छात्र िमथिलेश कुमार ने कहा िक देश में सबसे ज्यादा जमीन िववाद का मामला कचहरी में है. हमें इसे आपसी सहमति से खत्म करने की जरूरत है. कार्यक्रम को सफल बनाने में उपमुखिया िवजेंद्र यादव, अधिवक्ता उमेश चंद्र झा, सरपंच मंजू देवी का सराहनीय योगदान रहा. इस कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर झा ने िकया जबकि अध्यक्षता िमथिलेश कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version