दुबे ने निगम चुनाव लड़ने को कहा था

देवघर से बासुकीनाथ तक सोलर लाइट इन्हीं की देन भागलपुर : नगर निगम भागलपुर के मेयर दीपक भुवानियां ने होटल चिन्मय इन में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के स्वागत समारोह में कहा कि आज मैं मेयर हूं इसका श्रेय निशिकांत दुबे को जाता है. इन्हाेंने ही मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा था. उन्होंने सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 6:31 AM

देवघर से बासुकीनाथ तक सोलर लाइट इन्हीं की देन

भागलपुर : नगर निगम भागलपुर के मेयर दीपक भुवानियां ने होटल चिन्मय इन में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के स्वागत समारोह में कहा कि आज मैं मेयर हूं इसका श्रेय निशिकांत दुबे को जाता है. इन्हाेंने ही मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा था. उन्होंने सांसद से आग्रह किया कि जिस तरह आपने देवघर में हवाई सेवा चालू की, उसी तरह भागलपुर से चालू करायें. गोड्डा में विकास इतना हो गया है कि अब विकास के लिए कुछ नहीं बचा है, अब यहां का विकास कीजिए. देवघर से बासुकीनाथ तक लगभग 80 करोड़ रुपये से सोलर लाइट लगवाया,यह मार्ग जगमग कर रहा है.
मजबूत मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं : शंभुदयाल. जिप के पूर्व अध्यक्ष वरीय कांग्रेसी नेता डाॅ शंभु दयाल खेतान ने कहा कि राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है, जहां काम को हमेशा महत्व देना चाहिए. निशिकांत दुबे एक मजबूत मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जब किसी को उनके घर में प्रोत्साहन मिलता है, तब उनकी कार्य करने की चाहत और अधिक बढ़ जाती है.
दिल में बसता है भागलपुर : मुकुटधारी. इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक मुकुटधारी अग्रवाल ने कहा कि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के दिल में भागलपुर बसता है. अंग पुत्र का अपना एक अलग स्थान है. मौके डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर,पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव सहित कई लोगों ने अपने विचार रखे.
समारोह में मेयर दीपक भुवानियां, डिप्टी मेयर डाॅ प्रीति शेखर, पूर्व जिप अध्यक्ष डॉ शंभु दयाल खेतान, पूर्व मेयर डाॅ वीणा यादव, पूर्व विधायक अमन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, हरिवंश मणि सिंह, नरेश चंद्र मिश्र, मुकुटधारी अग्रवाल, बिंदु मिश्रा, लक्ष्मी सिंह, डॉ उग्रमोहन झा सहित आयोजन समिति के हंसराज बेताला, रतन संथालियां, मंतोष कापरी, रूपेश साह,अमित साह, संतोष कुमार सहित हजारों के संख्या में विभिन्न राजनीतिक दल, स्वयंसेवी संस्थान के सदस्य और शहरवासी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version