प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में श्याम वसंत महोत्सव के समापन पर नृत्य नाटिका, भंडारा व

भजन संध्या भागलपुर : आयो फाल्गुन मेलो, बाबा म्हारो हेलो…उक्त भजन कलाकारों ने गाकर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया. रविवार को श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से मंदरोजा स्थिम खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुनोत्सव का समापन नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व श्याम भजन-कीर्तन के साथ हुआ. 24 घंटे के लिए शुरू हुए भजन-कीर्तन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 6:38 AM

भजन संध्या

भागलपुर : आयो फाल्गुन मेलो, बाबा म्हारो हेलो…उक्त भजन कलाकारों ने गाकर श्रद्धालुओं को खूब झूमाया. रविवार को श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से मंदरोजा स्थिम खाटू श्याम मंदिर में फाल्गुनोत्सव का समापन नृत्य नाटिका, सवामणि भोग, भंडारा व श्याम भजन-कीर्तन के साथ हुआ.
24 घंटे के लिए शुरू हुए भजन-कीर्तन का समापन देर रात हो गया. भजन कलाकारों ने रंग-अबीर लगय्यो रे… गाया तो मिक्की दलानियां ने कान्हा बरसाने में आ जय्यो… आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को बांधे रखा. श्याम परिवार की महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया तो दृश्य और मनमोहक हो गया. इससे पहले दोपहर साढ़े 11 बजे सवामणि भोग लगाया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारा हुआ.
इसी दौरान रामजी एंड ग्रुप की ओर से सुंदर कांड आदि पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की. वाद्ययंत्र पर अनुमेह मिश्रा, सिल्टू दा आदि का योगदान रहा. फाल्गुनोत्सव में नारायण प्रसाद कोटरीवाल, आनंद सिंहानिया, बिल्टू जैन, मिक्की दलानिया, नीलेश कोटरीवाल, प्रभा कोटरीवाल, पूजा दलानिया, बबली जैन, संजीव शर्मा लालू, आशीष खेतान, पवन पचेरीवाला, संतोष अग्रवाल, संतोष डोकानिया आदि का विशेष योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version