अटकलें न लगाएं : निशिकांत
Advertisement
गोड्डा सांसद के अभिनंदन समारोह में टूटी दलों की सीमाएं
अटकलें न लगाएं : निशिकांत गंगा पर रेल सह सड़क पुल की स्वीकृति को लेकर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोले भागलपुुर : नवगछिया-बटेश्वर रेेल सह सड़क पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने को लेकर शहर के होटल चिन्मय इन में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का रविवार को सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में श्री दुबे […]
गंगा पर रेल सह सड़क पुल की स्वीकृति को लेकर आयोजित अभिनंदन समारोह में बोले
भागलपुुर : नवगछिया-बटेश्वर रेेल सह सड़क पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने को लेकर शहर के होटल चिन्मय इन में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे का रविवार को सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में श्री दुबे ने कहा कि उन्हें भागलपुर का बेटा ही रहने दें, किसी तरह की अटकलें न लगाएं. ऐसा नहीं है कि भागलपुर के सांसद बनने की इच्छा के कारण ही वे भागलपुर आते हैं. भागलपुर का वे बेटा हैं और बचपन से यहां से लगाव रहा है
जिसे भागलपुर का सांसद बनना है, बनें. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि भागलपुर में हवाई अड्डा बने और यहां के लोग हवाई सेवा का लाभ उठा सकें, इसके लिए जिस दिन एक हजार एकड़ का भूखंड मिल जायेगा, हवाई
अटकलें न लगाएं…
अड्डा के लिए प्रयास शुरू कर देंगे.
सांसद ने कहा कि बटेश्वर रेल सह सड़क पुल के सर्वे के लिए दो लाख नहीं, बल्कि पांच करोड़ दो लाख रुपये मिले हैं. उन्होंने भागलपुर के नेताओं पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि भोलानाथ पुल का भी कुछ नहीं हुआ और जनता आज भी परेशान है.
विरोध की राजनीति करनेवाले की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर वे यहां से चुनाव लड़ना चाहते, तो कोई रोक सकता क्या. अभी यह वक्त नहीं आया है. गोविंदाचार्य जी कि इच्छा थी कि वे यहां से चुनाव लड़ें. वर्ष 2004 का चुनाव लड़ने की इच्छा हुई,
लेकिन सुशील मोदी ने इच्छा जता दी थी. 2005 में नीतीश कुमार को तन, मन, धन से सहायता की थी. सांसद निशिकांत ने कहा कि आज जो कुछ हैं, वह गोड्डा के कारण हैं. गोड्डा नहीं होता, तो आज निशिकांत दुबे नहीं होता.
–दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हुआ सम्मान
अभिनंदन समारोह में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर श्री दुबे का सम्मान किया गया. कई राजनीतिक दलों के नेता, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य शहरी ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement