बिना नियम व परमिट के चलायी गाड़ी, तो कार्रवाई
भागलपुर : शहर में परमिट के अनुसार वाहन नहीं चलाने वाले और बिना परमिट के ही धड़ल्ले से अवैध रूप से गाड़ी चलाने वालों पर अब सरकार का परिवहन विभाग कड़ी कारवाई करने के मूड में हैं. इस बार निर्देश की फाइल पदाधिकारियों के टेबुल पर नहीं रखी जायेगी, बल्कि निर्देश का हर हाल में […]
भागलपुर : शहर में परमिट के अनुसार वाहन नहीं चलाने वाले और बिना परमिट के ही धड़ल्ले से अवैध रूप से गाड़ी चलाने वालों पर अब सरकार का परिवहन विभाग कड़ी कारवाई करने के मूड में हैं. इस बार निर्देश की फाइल पदाधिकारियों के टेबुल पर नहीं रखी जायेगी, बल्कि निर्देश का हर हाल में पालन होगा.
इस नियम का पालन नहीं कराने वाले पदाधिकारी पर भी विभाग सख्ती करेगा. साथ इस मामले में पाये गये दोषियों का परमिट रद्द करने की भी बात कही गयी है. 20 दिसंबर 2015 को मुख्यमंत्री ने इस बारे में बैठक में कई निर्देश भी दिये थे. राज्य परिवहन आयुक्त नवीनचंद्र झा ने सभी संयुक्त आयुक्त सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार और सभी परिवहन पदाधिाकरी और मोटर यान निरीक्षक को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं. वाहनों से यात्रा करने वाले यात्रियों से अधिक भाड़ा वसूली करने की बात भी सामने आयी है, जिसके लिए कार्रवाई के लिए पत्र में लिखा गया है. राज्य के सभी जिले में विशेेष अभियान चलाने को भी कहा गया है.