होली मिलन समारोह में कई संगठन शामिल

भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में सोमवार को होली मिलन समारोह हुआ. समारोह में शहर के विविध सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन शामिल हुए. विषय प्रवेश कराते हुए रामशरण ने कहा कि होली दानवता पर मानवता के विजय का पर्व है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने राष्ट्रभक्तों को राष्ट्रद्रोही एवं राष्ट्रद्रोही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:33 AM

भागलपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में सोमवार को होली मिलन समारोह हुआ. समारोह में शहर के विविध सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन शामिल हुए. विषय प्रवेश कराते हुए रामशरण ने कहा कि होली दानवता पर मानवता के विजय का पर्व है. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ उपेंद्र साह ने राष्ट्रभक्तों को राष्ट्रद्रोही एवं राष्ट्रद्रोही को राष्ट्रभक्त बताये जाने पर व्यंग्य किया. प्रॉक्टर डॉ विलक्षण रविदास ने होली के ऐतिहासिक प्रसंगों की चर्चा की.

उदय ने धार्मिक हास्य व्यंग्य के विचार रखे. डॉ प्रेम प्रभाकर ने भी विचार व्यक्त किया. डॉ फारुक अली ने कहा कि इस समारोह में विभिन्न स्थलों पर होली मिलन मनाया जाना होली की महत्ता को दर्शाता है. इस मौके पर नकुल निराला, बाबा मनमौजी कर्ण अंगपुरी, विष्णु विमल, डॉ प्रेमचंद पांडेय, जगदीश यादव, डाॅ जयंत जलद, शशिशंकर, महेंद्र निशाकर, एकराम हुसैन शाद, कपिलदेव कृपाला, डॉ टीपी सिंह, अभय भारती, गौतम सुमन, धीरज पंडित, योगेश कौशल, सुमन यादव, राजकुमार, उमा घोष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version