अब अंग सांस्कृतिक भवन होगा सुसज्जित

भागलपुर : चार वर्षों से भी अधिक समय तक गोदाम के रूप में इस्तेमाल हो रहे अंग सांस्कृतिक भवन को खाली कराये जाने के बाद रंगकर्मियों व प्रबुद्धजनों की उम्मीद जगी है कि शीघ्र ही सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए इसे सजाया जायेगा. रंगकर्मियों व संस्कृतिकर्मी शीघ्र ही इसके लिए जिला पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 5:09 AM

भागलपुर : चार वर्षों से भी अधिक समय तक गोदाम के रूप में इस्तेमाल हो रहे अंग सांस्कृतिक भवन को खाली कराये जाने के बाद रंगकर्मियों व प्रबुद्धजनों की उम्मीद जगी है कि शीघ्र ही सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए इसे सजाया जायेगा. रंगकर्मियों व संस्कृतिकर्मी शीघ्र ही इसके लिए जिला पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी से मिलेंगे.

बिहार अंगिका अकादमी के अध्यक्ष प्रो लखनलाल सिंह आरोही ने कहा कि अंग सांस्कृतिक भवन को खाली कराने और उसे व्यवस्थित कर सांस्कृतिक गतिविधियों के लायक बनाने के लिए मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह व कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव से वह मिले हैं.

परिधि के संस्कृतिकर्मी उदय का कहना है कि ध्वनि व प्रकाशयुक्त आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण एक प्रेक्षागृह का निर्माण हो या अंग सांस्कृतिक भवन को सांस्कृतिक गतिविधियों के लायक बनाये जाये. सरकार इसमें हस्तक्षेप करे या आम संस्कृतिकर्मियों को जिम्मेवारी दें. वहीं युवा रंगकर्मी रितेश का कहना है कि यहां के रंगकर्मियों-संस्कृतिकर्मियों को बड़ी उम्मीद है कि अंग सांस्कृतिक भवन एक सुसज्जित प्रेक्षागृह निकट भविष्य में बन पायेगा.

प्रेक्षागृह की मांग को पूरा कराने के लिए रंगकर्मी व संस्कृतिकर्मी डीएम से शीघ्र मिलेंगे
बिहार अंगिका अकादमी के अध्यक्ष प्रो लखनलाल सिंह आरोही ने मुख्य सचिव व कला, संस्कृति व युवा विभाग के सचिव से की बातचीत

Next Article

Exit mobile version