दिन में पूजा-अर्चना रात्रि में होलिका दहन
खलीफाबाग चौक, चुनिहारी टोला चौक आदि मारवाड़ी बहुल क्षेत्रों में दिन भर सुहागिनों ने की होलिका दहन को लेकर पूजा-अर्चना भागलपुर : शहर के सभी चौक-चौराहों दीप नगर चौक, सराय चौक, परबत्ती चौक, तिलकामांझी चौक, मिरजानहाट चौक, अलीगंज चौक, कंपनीबाग आदि चौक पर मंगलवार को देर रात विधि-विधान से होलिका दहन किया गया. मारवाड़ी बहुल […]
खलीफाबाग चौक, चुनिहारी टोला चौक आदि मारवाड़ी बहुल क्षेत्रों में दिन भर सुहागिनों ने की होलिका दहन को लेकर पूजा-अर्चना
भागलपुर : शहर के सभी चौक-चौराहों दीप नगर चौक, सराय चौक, परबत्ती चौक, तिलकामांझी चौक, मिरजानहाट चौक, अलीगंज चौक, कंपनीबाग आदि चौक पर मंगलवार को देर रात विधि-विधान से होलिका दहन किया गया.
मारवाड़ी बहुल क्षेत्रों में चौक -चौराहों खलीफाबाग चौक, चुनिहारी टोला चौक आदि पर सुबह से ही होलिका दहन को लेकर पूजा-अर्चना की गयी. महिलाओं ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. शमन के चारों ओर कच्चे धागे से घेरा लगाया और उपले की माला सजायी.
होलिका दहन से पहले सुबह से ही चौक -चौराहों पर अंडी व अन्य झाड़ी वाले पेड़ से शमन सजाने की तैयारी हुई. हरेक चौक-चौराहे पर होलिका दहन के लिए कई चीजों का ढेर लगाया गया था.