बिहार दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने दी अपनी-अपनी प्रस्तुति
Advertisement
अकेले हैं चले आओ, जहां हो…
बिहार दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने दी अपनी-अपनी प्रस्तुति भागलपुर : अकेले हैं चले आओ, जहां हो…उक्त गीत गाकर गायक एस कुमार ने बिहार दिवस पर मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद एक से एक गीत गाकर उन्होंने वाहवाही लूटी. इसके बाद […]
भागलपुर : अकेले हैं चले आओ, जहां हो…उक्त गीत गाकर गायक एस कुमार ने बिहार दिवस पर मंगलवार को सैंडिस कंपाउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद एक से एक गीत गाकर उन्होंने वाहवाही लूटी. इसके बाद जगदीशपुर के सीओ निरंजन कुमार के तबला वादन एवं बनारस घराने के पंडित ब्रजभूषण मिश्रा के वायलिन वादन की जुगलबंदी ने लोगों को हैरत में डाल दिया.
उनकी वादन शैली से ऐसा लग रहा था कि वे एक-दूसरे से संवाद कर रहे हों. शास्त्रीय कार्यक्रम का समापन दोनों कलाकारों ने गदर फिल्म के गीत उड़ जा काले कावा तेरे…पर जुगलबंदी कर तालियां बटोरी. श्रुति साह आदि छात्राओं ने फिल्मी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. जब कोलकाता के रुद्राक्ष एंड ग्रुप के कलाकारों ने एक से एक प्रस्तुति दी, तो सांस्कृतिक आयोजन की रौनक और बढ़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement